Monday, February 24, 2025
HomestatesMadhya Pradeshअमरकंटक में बनेगी "सैटेलाइट सिटी", 100 करोड़ से बनेगा कॉरिडोर

अमरकंटक में बनेगी “सैटेलाइट सिटी”, 100 करोड़ से बनेगा कॉरिडोर

भोपाल/अनूपपुर। अमरकंटक में भव्य नर्मदा महालोक का निर्माण किया जाएगा। 100 करोड़ की लागत से अमरकंटक में शक्ति लोक काॅरिडोर का निर्माण किया जाएगा। अमरकंटक को पवित्र बनाए रखने के लिए उद्गम मंदिर परिसर से दूर न्यू अमरकंटक सिटी भी बनाई जाएगी। यह ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने अमरकंटक में किया। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने अनूपपुर जिले की अमरकंटक में स्थित मां नर्मदा के उद्गम स्थल में पूजा अर्चना करके प्रदेश की सुख शांति के लिए आशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister of Madhya Pradesh) ने कहा कि मां नर्मदा लोक की कार्ययोजना बनाने का हमने फैसला किया है।

पुजारियों, विद्वानों से चर्चा के बाद शुरु होगा काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुजारी व विद्वानों से चर्चा करने के बाद नर्मदा महालोक के स्वरुप को अंतिम रुप प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि लाखों लोग मां नर्मदा की पूजा अर्चना करने आते हैं। इसलिए यहां पर एक दिव्य, भव्य मां नर्मदा लोक की स्थापना की जाएगी। सीएम ने कहा (Chief Minister of Madhya Pradesh) कि मां नर्मदा महालोक बनेगा तो लाखों लोग अमरकंटक आएंगे। अमरकंटक में जगह सीमित है, इसलिए एक नया शहर सैटेलाइट शहर बसाया जाएगा। यह सैटेलाइट शहर, उद्गम स्थल से दूर पहाड़ी के नीचे बनेगा। अमरकंटक का दर्शन कर नीचे होटल, खाने-पीने के सभी तरह की दुकानें रहेंगी।

मुख्यमंत्री ने रौपे 75 पौधे

प्रतिदिन पौधों लगाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)ने अमरकंटक में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पूरे होने पर पवित्र नगरी अमरकंटक में जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में 75 पौधे लगाएं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)ने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रजाति के 75 पौध रोपित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k