भोपाल – मध्य प्रदेश में घोटाला ही घोटाला… अब महिलाओं को कागजों में बुजुर्ग बताकर लाखों करोड़ों रुपए की दी गई पेंशन शादीशुदा महिलाओं को भी कागजों में बनाया विधवा और बांटे करोड़ों रुपए सवा लाख से अधिक अपात्र लोगों को मिला योजनाओं का लाभ सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव ने पकड़ी गड़बड़ी, कई योजनाओं में धांधली हुई उजागर 15 जुलाई से पहले जांच के आदेश, राजगढ़ बालाघाट में सबसे ज्यादा हुआ गोलमालइंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में हुआ फर्जीवाड़ाजांच के लिए सभी कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, नगर निगम आयुक्त और नगर पालिका, नगर परिषद के मुख्य अधिकारियों को जारी हुआ नोटिसवेरिफिकेशन के बाद ही जारी होगी पेंशन की अगली किस्त, जांच में दोषी अफसर के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश।