देश भक्ति के तरानों को बैंड की धुन पर गुनगुनाते हुए हर घर तिरंगा अभियान में सोमवार को छतरपुर शहर में स्कूली बच्चों ने बृहद रूप से मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगा यात्रा निकाली। डीआईजी ललित शाक्यवार, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना करते हुए यात्रा में शामिल हुए। तिरंगा यात्रा के माध्यम से 15 अगस्त तक अपने घरों दफ्तरों आदि में तिरंगा झंडा लगाने का संदेश दिया गया। यात्रा में एडीएम मिलिंद नागदेवे, एसडीएम अखिल राठौर, जिला शिक्षा अधिकारी एम.के. कोटार्य, डीपीओ राजीव सिंह, नगरपालिका सीएमओ माधुरी शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। तिरंगा यात्रा शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 से प्रारंभ होकर छत्रसाल चौक होते हुए महल रोड, पुलिस लाइन होते हुए वापस स्कूली प्रांगण में पहुंची जहां पुलिस बैंड ने देशभक्ति के गीत से समा बांध दिया जिससे वातावरण देशभक्ति से ओत प्रोत हो गया। तिरंगा यात्रा का समापन वर्षा की रिमझिम बूंदों के साथ हुआ। इस अवसर पर बच्चों को नशमुक्ति शपथ दिलाई गई। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के बच्चें एवं एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए। बच्चों के लिए पेयजल इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई।