शहीद की पार्थिव देह रायपुर पहुंची, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया कांधा
गणेश राम कुंजाम के परिवार को 2ृ0 लाख की मदद, एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी मिलेगी
रायपुर। चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए छत्तीसगढ़ के सपूत शहीद गणेश राम कुंजाम की स्मृति को बरकरार रखने के लिए उनके गांव के स्कूल का नामकरण शहीद के नाम पर होगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को शहीद कुंजाम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह घोषणा की।
कांकेर जिले के वीर जवान गणेश कुंजाम 16 बिहार रेजीमेंट (Bihar Regiment) में सिपाही के पद पर कार्यरत थे। शहीद जवान चारामा ब्लॉक के कुटरुथाना क्षेत्र के गिधौली गांव के रहने वाले थे। लद्दाख की गलवान घाटी में दो दिन पहले भारत और चीन के सैनिकों को बीच हुइ झड़प में कुंजाम सहित 20 सैनिक शहीद हुए थे।
शहीद कुंजाम की पार्थिव देह गुरुवार शाम रायपुर पहुंची। विमानतल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद के ताबूत को कांधा दिया और श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मन बहुत व्यथित है। ईश्वर मां भारती के बेटे-बेटियों की रक्षा करे। शहीद कुंजाम की शहादत छत्तीसगढ़ की पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।
मुख्यमंत्री बघेल ने शहीद गणेश राम कुंजाम की स्मृति को जीवंत बनाए रखने के लिए उनके गांव के स्कूल का नामकरण उनके नाम पर करने की घोषणा की। साथ ही शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात भी उन्होंने कही। भूपेश बघेल ने बताया कि शहीद गणेश राम के पिता को 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गई है।
शहीद स्व. श्री गणेश राम कुंजाम की स्मृति को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए गांव की शाला का नामकरण उनके नाम पर करने की घोषणा करता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 18, 2020
– शहीद श्री कुंजाम के परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी
– शहीद के पिता को छत्तीसगढ़ शासन की ओर से 20 लाख रूपए की अनुग्रह राशि प्रदान की गयी https://t.co/nlUIQkes59