खोमचे वाले भी लगा सकेंगे दुकान
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार पहली जुलाई से स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है। यदि स्थितियां काबू में रहीं तो पूरी एहतियात के साथ स्कूल खोले जाएंगे। राज्य में अब सप्ताह में छह दिन दुकान खुल सकेंगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर आज कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ सीएम ने कोविड संक्रमण और उससे निपटने के इंतजाम के साथ आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के संबंध में भी विचार विमर्श किया।
बैठक के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग को एक जुलाई से स्कूल खोलने की तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। सब कुछ ठीक रहा तो स्कूल खोले जाएंगे।
बैठक में तय किया गया है कि अब दुकानों को सप्ताह में छह दिन खोला जा सकेगा। अभी तक अलग अलग श्रेणी की दुकानों को दो-दो दिन की अनुमति थी। रेहड़ी, खोमचा व्यवसाय को पटरी पर लाने पर भी विचार किया गया ये भी अब दुकान लगा सकेंगे।
दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। वही शादी ब्याह की अनुमति अब तहसीलदार दे सकेंगे। सरकार ने तय किया है कि कंटेनमेंट एरिया में ऐसी गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी।
आज अपने निवास कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर प्रदेश में कोविड-19 संकट की वर्तमान स्थिति, संक्रमण से बचाव और रोकथाम के उपायों, संक्रमित मरीजों के इलाज, क़वारेन्टीन आइसोलेशन की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। pic.twitter.com/m13OwUfkUc
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 27, 2020