ट्विटर बायो को लेकर चर्चा में हैं महाराज सिंधिया
भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी ने नाखुश होने और ट्विटर बायो बदलने की खबरों से आजिज आकर उन्हें चुप्पी तोड़नी पड़ी। फेक न्यूज का खंडन करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण पूर्ण है कि झूठी खबर सच से ज्यादा तेज चलती है।
Sadly, false news travels faster than the truth.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 6, 2020
कभी सिंधिया समर्थक रहे बालेंदु शुक्ल के शुक्रवार को कांग्रेस प्रवेश के साथ सिंधिया का ट्विटर प्रोफाइल में खुद के साथ भाजपा को न जोड़ना चर्चा में रहा। खबरें चल पड़ी कि सिंधिया ने ट्विटर बायो से बीजेपी हटा कर खुद को क्रिकेट प्रेमी और जनसेवक लिख दिया है।
इसे लेकर उनके बीजेपी से ढाई महीने में ही मोहभंग होने की खबरें भी चल पड़ीं। ट्विटर, फेसबुक सहित सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा रही। कयास लगने लगे कि केंद्रीय मंत्री न बनाए जाने और उनके समर्थक पूर्व विधायकों को मध्यप्रदेश में मंत्री न बनाने को लेकर सिंधिया नाराज हैं।
सिंधिया ने तंग आकर आज दोपहर ट्वीट कर इसका खंडन किया। इससे पहले उनके एक समर्थक ने भी ट्विटर बायो बदलने की खबर को निराधार बताया। जिसे ज्योतिरादित्य ने री ट्वीट किया था।
बता दें कि ज्योतिरादित्य जब कांग्रेस में थे तभी तत्कालीन कमलनाथ सरकार और आलाकमान से खफा होकर नवंबर 2019 में उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफ़ाइल से कांग्रेस महासचिव और पूर्व मंत्री होने सम्बंधी परिचय हटा दिया था। इसकी जगह खुद को क्रिकेट प्रेमी और जनसेवक लिखा था। इसके कुछ समय बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया था। हालांकि इस बीच लगभग रोज वे बीजेपी से जुड़े ट्वीट करते रहे।