दो माह से आंदोलन कर रहे अतिथि शिक्षकों को दिलाया भरोसा
बोले- घोषणा पूरी नहीं हुई तो बनूंगा शिक्षकों की तलवार और ढाल
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia ने अपनी ही kmal nath सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी है। सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि उनकी नियमतीकरण की मांग congress के वचनपत्र में है और पूरी होगी। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों की भी बारी आएगी और ऐसा न हुआ तो वे उनकी तलवार और ढाल बनेंगे। सिंधिया ने कहा कि उनका परिवार हमेशा जनता के साथ रहा है। उनका भी दायित्व है कि जनता का भला हो। यदि घोषणा पत्र का पालन नहीं हुआ तो वे खुद शिक्षकों के साथ सड़क पर आंदोलन करेंगे।
सिंधिया मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के कुड़ीला में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र हमारे लिए किसी ग्रन्थ से कम नहीं है।