एसडीओपी खजुराहो प्रभार श्री नवीन दुबे ने चौकी चंदनगर में भ्रमण किया। कस्बा चंदनगर में विगत दिनों एक चोरी के खुलासे हेतु जनप्रतिनिधियों द्वारा पुलिस टीम के सम्मान हेतु सम्मान समारोह आयोजित किया। एसडीओपी खजुराहो प्रभार कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी पुलिस टीम का सम्मान किया। सम्मान कार्यक्रम के पश्चात ग्राम में आयोजित जन चौपाल में गांव के बुजुर्गों, युवकों, नवयुवकों, किशोरों से जन संवाद किया गया। ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी। किशोर, नवयुवकों से वार्ता कर स्थितियां जानी, शिक्षा एवं अनुशासन पर ध्यान दें, अपराधिक गतिविधियों से दूर रहें, शिकायत का मौका ना दें, भविष्य के बारे में सकारात्मक सोचें, अपील की। अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ, अपराधिक गतिविधि, गतिविधियों को अंजाम देने वाले एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को देते रहें, संपर्क नंबर का आदान-प्रदान किया गया, शिकायत एवं सूचना हेतु पुलिस हेल्पलाइन नंबर 7049101021 साझा किया गया। लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि सभी नागरिकों को सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है जिससे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके। जन संवाद में साइबर अपराध महिला संबंधी अपराध, सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु जागरूक किया गया। अपराधिक प्रवत्ति के लोगों के विरुद्ध सख्ती रखें, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब नशीली सामग्री के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु थाना एवं चौकी प्रभारी को निर्देश दिए। सम्मान समारोह एवं जनसंवाद में थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक आशुतोष श्रोत्रिय, थाना प्रभारी गुलगंज गुरुदत्त शेषा, चौकी प्रभारी चंद नगर उप निरीक्षक शैलेंद्र चौरसिया, पुलिस टीम तथा जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी उपस्थित रहे।
एसडीओपी खजुराहो चौकी चंदनगर में सम्मान समारोह में हुए सम्मिलित, ग्राम वासियों से किया जनसंवाद।
