मुरैना – मुरैना में चंबल नदी के राजघाट पुल पर मिले कपड़े और आधार कार्ड के निशानदेही पर सराय छोला पुलिस चंबल नदी में युवक की कूदने की शंका को लेकर नदी में उसकी तलाशी कर रही है जनकपुर गांव के निवासी किसान रामविलास गुर्जर के चंबल नदी में कूदने की पुलिस को सूचना मिली थी घटनास्थल पर पुलिस को नदी में कूदने वाले युवक के कपड़े,आधार कार्ड एवं बाइक खड़ी मिली इसके बाद सराय छोला पुलिस लगातार युवक की आसपास की बिहड़ एवं नदी में उसकी तलाशी कर रहे हैं पुलिस को सूचना मिली थी कि जनकपुर में रहने वाले रामबिलास गुर्जर राजघाट पुल से चंबल नदी में कूद गया है मौके पर उसकी बाइक पहनने के कपड़े जूते रखे हैं युवक के चंबल में कूदने की सूचना पर पुलिस हरकत में आई पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत नदी में डूबे युवक को ढूंढने के लिए निकल गयी करीब 20 घण्टे की से चंबल नदी में डूबे युवक की तलाश कर एसडीआरएफ के जवानों को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है