ग्वालियर,बांग्लादेश टीम की सुरक्षा प्रशासन के लिए बनी बड़ी चुनौती,हिंदू संगठनों के विरोध के चलते जिला प्रशासन ने होटल में पढ़ाई जुम्मे की विशेष नमाज,होटल के बाहर बड़ी संख्या में तैनात रहे पुलिस के जवान,पहले फूलबाग स्थित मोती मस्जिद में पढ़ाई जानी थी विशेष नमाज,हिंदू महासभा के भारी विरोध के चलते जिला प्रशासन ने लिया निर्णय,जिला प्रशासन ने किया था शहर क़ाज़ी अब्दुल अज़ीज़ कादरी से संपर्क,दोपहर दो बजे होटल के सैकेंड फ्लोर के सभागार में पढ़ाई गई नमाज,सभी 12 बांग्लादेशी खिलाड़ी रहे मौजूद,सुरक्षा कारणों का हवाला देकर होटल बुलाया गया शहर काजी को,शहर क़ाज़ी अब्दुल अज़ीज़ कादरी ने की पुष्टि,हिंदू महासभा ने 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होने वाले भारत – बांग्लादेश टी ट्वेंटी क्रिकेट मैच के आयोजन पर उठाए सवाल,कहा – केंद्र की सरकार से पूछना चाहता हूं,कि क्या वजह थी जो बांग्लादेश ने भारत से अपने राजनयिक बुलाकर अपने संबंध तोड़े,फिर क्या जरूरत थी जो ग्वालियर की बलिदानी भूमि पर कराना पड़ रहा है मैच,जब बांग्लादेश में अजान से पहले मंदिरों में पूजा रोकने के लिए कहा गया है,तो फिर कैसे बांग्लादेश की टीम मोती मस्जिद में अजान या नमाज करेगी,कैसे बांग्लादेश की टीम पाकिस्तानी हथकंडे अपनाएगी,इसलिए जो लोग भारत का अपमान कर रहे हैं उनका हिंदू महासभा विरोध करेगी,जिला प्रशासन को आभास है कि मध्य प्रदेश में हिंदू महासभा जो कहती है वो करती है,इसलिए पढ़ाई होटल में नमाज,बता दें बांग्लादेश की 2 अक्तूबर को भारत बांग्लादेश की टीमें पहुंची हैं ग्वालियर,6 अक्टूबर ग्वालियर नवनिर्मित शंकर पुर स्थित श्रीमंत माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है दोनों को टी ट्वेंटी सीरीज का पहला मैच,
बाइट – अब्दुल अज़ीज़ कादरी, शहर काजी ग्वालियर
बाइट – डॉ जयवीर भारद्वाज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारत हिंदू महासभा