छतरपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना’ (Ladli Behna Yojna) योजना का उत्साह चरम पर है। इसी श्रृंखला में ‘सेल्फी विथ लाड़ली बहना’ अभियान संचालित किया जा रहा है। खजुराहो सांसद और मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा के लवकुश नगर पहुंचे। इस दौरान शर्मा ने मुस्लिम बहना रूबिना को लाड़ली बहना योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार ने योजना का लाभ सभी जाति, सभी धर्म की महिलाओं को दिया। हमने यह नहीं पूछा कि कौन किस समाज का है, कौन किसी जाति का है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच है कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। हमारी सरकारें हर धर्म के लिए उत्थान का काम कर रही हैं। हर बहन को 1 हजार रुपये दिये जाएंगे। मेरी बहन रूबिना को मैं स्वीकृति पत्र दे रहा हूं। एक हजार रु का ये स्वीकृति पत्र बहन के जीवन में खुशियां लाएंगे। विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि माननीय मोदी जी और माननीय शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में आपके जीवन में भी खुशी के क्षण आएं। इस दौरान उन्होंने बहनों के साथ सेल्फी भी खींची।