भोपाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कोरोना से जंग के लिए “सेल्फी विथ मास्क” मुहिम शुरु की है। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज घर में मास्क के साथ सेल्फी से की।
शिवराज ने इस मौके पर अपने वीडियो संदेश में कहा कि कोरोना से जंग में दो उपाय जरुरी हैं। पहला गज भर की दूरी और दूसरा मास्क लगा कर ही घर से निकलना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बताई इस युक्ति में ही कोरोना से बचाव का सार छुपा हुआ है।
यह भी देखें : भोपाल का गजब कोरोना मरीज खाने को चाहिए नट-बोल्ट
बता दें कि देश के कई अन्य राज्यों के साथ मध्यप्रदेश सरकार ने भी घर से बाहर मास्क अनिवार्य किया है। बिना मास्क सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वालों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। इसीतरह सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर भी 1000 रुपये का अर्थदंड लगाने के आदेश जारी किए गए हैं।