कलर्स पर टेलीकास्ट होने वाले शक्ति अरोड़ा-अदिति शर्मा स्टारर ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ के शुरुआत से ही अफवाहों और विवादों का दौर शुरू हो गया था. जहां शो के शुरुआत में इसके कंटेंट को लेकर खूब बब्वल हुआ और इसके बाद अचानक शो की लीड दृष्टि धामी ने शो को अलविदा कह दिया. लेकिन बात यहीं नहीं रुकी शो के अचानक बंद करने की खबर आई. लेकिन फिर पब्लिक की भारी डिमांड को देखते हुए शो को एक हफ्ते के अंदर ही फिर से प्रसारित किया जाने लगा.
दृष्टि धामी के शो छोड़ के जाने के बाद अब शक्ति अरोड़ा ने भी सीरियल को अलविदा कह दिया है. ट्विटर पर शक्ति अरोड़ा ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर शो छोड़ने की जानकारी दी.उन्होंने लिखा- ”अलविदा कहना हमेशा दुखद होता है, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं शो ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ से बहुत सारी यादें लेकर जा रहा हूं. अब नई शुरुआत और शानदार अवसरों के लिए भी तैयार हूं. #Silsila की पूरी टीम को चियर्स.”
Goodbye are always hurting but m happy that m taking so many memories from my show silsila and also kicked for wonderful opportunities ahead and new beginnings. Cheerz to the whole team of #silsila
— Shakti Arora (@shaktiarora) February 16, 2019
एक और ट्वीट करते हुए शक्ति ने लिखा- ”मेरे सभी शुभचिंतकों और दर्शकों का शुक्रिया. मैंने अपने स्तर पर पूरी कोशिश की कि इस शो के साथ आप सबका मनोरंजन कर सकूं. मैं वादा करता हूं कि भविष्य में भी अपने काम के प्रति ईमानदार रहूंगा. आप सभी को थैंक्यू .. ढेर सारा प्यार. जल्द ही मिलूंगा.”
Thanks to all my well wishers and viewers.. I tried my level best to entertain u all with this show #silsila.. I promise ll b true to my job in the future as well. Thankyou to all of u for being there.. love u all see u soon!!
— Shakti Arora (@shaktiarora) February 16, 2019