श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। अवैध शराब से भरी आँटो पुलिस ने पकडी , कूनो नदी के पास अवैध रूप से आँटो में रखकर परिवहन करते वीरपुर पुलिस ने दो लोगों सहित आँटो को किया जप्त , आँटो में रखी अवैध शराब की कीमत 3लाख 65000 रुपये , वीरपुर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र मालवीय ने अपने दल बल के साथ कूनो नदी के पास से अवैध रूप से परिवहन करती आँटो को धर दबोचा , वीरपुर पुलिस की बडी कार्रवाई ।
श्योपुर पुलिस की अवैध शराब पर कार्य वाई लाखों की अवैध शराब जप्त
![IMG-20250208-WA0098](https://www.no2politics.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250208-WA0098-696x461.jpg)