Edited By Akshara Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

इसमें कोई दो राय नहीं कि शिल्पा शेट्टी शानदार फिगर की मालकिन हैं। इस वजह से उनके ऊपर सभी कपड़े जबरदस्त लगते हैं। इस बात को शायद यह अदाकारा भी काफी अच्छे से जानती है, तभी तो वह भी आउटफिट्स को लेकर नए-नए एक्सपेरिमेंट्स करने में पीछे नहीं रहती हैं। हालांकि, हर बार यह एक्सपेरिमेंट सफल ही हो ऐसा जरूरी नहीं है। एक बार ऐसा करना शिल्पा के लिए जबरदस्त ट्रोलिंग की वजह बन चुका है।
दरअसल, शिल्पा शेट्टी को एक बार अपने बेटे के साथ जब स्पॉट किया गया, तो उनकी ड्रेस लोगों के समझ से परे हो गई थी। यह अदाकारा इस दौरान ब्लैक कलर का कुर्ता पहनी दिखी थी, जिस पर कलरफुल प्रिंट था। राउंड नेकलाइन और थ्री फोर्थ स्लीव्स के इस कुर्ते की फिटिंग भी बेहद शानदार थी, जो शिल्पा के फिगर को हाईलाइट कर रही थी।

शिल्पा शेट्टी की वार्डरॉब है बड़े काम की, मैडम से सीखिए साड़ी में कैसे दिखें स्टाइलिश नारी
हालांकि, जब लोगों की नजर शिल्पा के पैरों पर गई, तो वे हैरान हुए बगैर नहीं रह सके थे। ऐसा इसलिए क्योंकि इस कुर्ते के नीचे शिल्पा ने कुछ भी नहीं पहना हुआ था। एक बार को तो लगा कि उन्होंने शायद न्यूड कलर की लेगिंग्स पहनी हो, लेकिन जैसे ही लोगों को अहसास हुआ कि ऐक्ट्रेस ने वाकई में नीचे कोई सलवार या पैंट्स नहीं पहनी थी, तो उन्होंने उन्हें ट्रोल करने में देर नहीं लगाई।

ट्रोल्स ने तरह-तरह के कॉमेंट्स कर शिल्पा का मजाक उड़ाया था। किसी ने लिखा था, ‘लगता है मैडम कुछ ज्यादा ही जल्दी में थीं’, तो किसी ने कॉमेंट किया था ‘ये तो सलवार पहनना ही भूल गई’।
शिल्पा शेट्टी ने अपनी शादी में पहनी थी 50 लाख की साड़ी, PHOTOS में देखें और भी कीमती गहने

शिल्पा की यह आउटफिट कुर्ता ड्रेस भी हो सकती थी, लेकिन जिस तरह की उसकी फिटिंग और फॉल था, उसे देखकर यही लग रहा था कि ऐक्ट्रेस ने कुर्ते को ही ड्रेस का फॉर्म देने की कोशिश करते हुए उसके नीचे कुछ नहीं पहना था। ऐसे में लुक तो अजीब लगना ही था।
Source link