डॉक्टरों पर हमले के चार आरोपी गिरफ्तार
भोपाल। इंदौर में कोरोना प्रभावित इलाकों में मेडिकल टीम पर हमले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी चेतावनी दी है। सीएम ने इशारा किया है कि उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शिवराज ने आज ट्वीट कर अपनी भावना जताई।
ये सिर्फ़ एक ट्वीट नहीं है।
ये कड़ी चेतावनी है…
मानवाधिकार सिर्फ़ मानवों के लिए होते है।- शिवराज सिंह
इस ट्वीट के साथ ही अब इंदौर प्रशासन को छूट दी गई है कि उपद्रव करने और सहयोग न करने वालों से सख्ती से निपटें। शिवराज ने इसे लेकर वीडियो भी जारी किया है।
उधर इंदौर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर अब तक चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की वीडियो फुटेज से पहचान की जा रही है।
इंदौर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शामिल अराजक तत्वों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 2, 2020
पीड़ित मानवता को बचाने के आपके कार्य में कोई भी बाधा डालेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी! #IndiaFightsCorona #CoronaWarriors https://t.co/7SwFjNe0dm