सीहोर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी बुधनी सीट (Budhni) से लड़ेंगे, ऐसी उम्मीद कम ही है। मेट्रो रेल (Bhopal Metro Rail) के ट्रायल को हरी झंडी दिखाते हुए शिवराज ने कहा कि वे मेट्रो को विदिशा लेकर जाएंगे। शाम को ही सीहोर में जाकर जनता से पूछते हुए सवाल किया- बुधनी से चुनाव लड़ूं या नहीं? इतना ही नहीं, एक दिन पहले ही शिवराज ने सीहोर में कहा था कि मैं चला जाउंगा तो बहुत याद आउंगा।
इस बात से अब पूरे आसार हैं कि वे सीहोर जिले की बुधनी से चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं। मंगलवार को फिर भावुक हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सातदेव गांव में पातालेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में जनता से सवाल किया। वहां उन्होंने अपनी शुरुआती राजनीतिक यात्रा में साइकिल और पदयात्रा निकाल कर लड़ाई लड़ने का जिक्र करते हुए जनता से पूछा “मैं इस बार चुनाव लड़ूं कि नहीं लड़ूं? जनता ने मामा मामा के नारे लगा कर जवाब दिया। इससे पहले भी सीहोर में ही मुख्यमंत्री ने कहा था कि “मैं जब चला जाऊंगा तब बहुत याद आऊंगा”।