निजी स्कूल लॉकडाउन अवधि की सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकेंगे
माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12 वीं के बचे पेपर 8 जून से होंगे
10वीं वाले छात्र अब तक हुई परीक्षा के आधार पर होंगे पास या फेल
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन-4 से ठीक पहले बच्चों को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
बच्चों के बीच मामा के रुप में विख्यात शिवराज सिंह ने निर्णय लिया है कि मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं के जो पेपर शेष रह गए है अब वे पेपर नहीं होंगे।
10वीं के जो पेपर हो गए हैं, उनके अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा। जो पेपर नहीं हुए उनके आगे अब पास लिखा जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा के जो पेपर शेष रह गए है उनकी परीक्षा 8 जून से 16 जून के बीच होगी।
सभी स्कूलों की फीस में मिलेगी छूट
सरकार ने तय किया है कि 19 मार्च 2020 लॉक डाउन शुरू होने की तिथि से लेकर लॉक डाउन समाप्त होने तक की अवधि तक कोई भी निजी विद्यालय विद्यार्थियों से केवल ट्यूशन फीस ले सकेगा। इसके अतिरिक्त कोई भी अन्य फीस नहीं ली जाएगी।
बता दें कि कुछ जिलों में कलेक्टरों ने फीस न लेने सम्बंधी आदेश पहले ही जारी कर दिए थे। जिन्हें बाद में शासन के निर्देश पर वापस ले लिया गया था।