कोरोना शहीदों के परिवारजनों एवं कोरोना योद्धाओं से मिलेंगे
भोपाल। चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान सोमवार को पहली बार इंदौर पहुंचे। कोरोना रेड जोन इंदौर में एयरपोर्ट पर ही सीएम की थर्मल स्कैनिंग और मेडिकल जांच की गई।
मुख्यमंत्री शिवराज ने इंदौर में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। वे कोरोना शहीदों के परिवारजनों एवं कोरोना योद्धाओं से मिलेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान दोपहर में विमान द्वारा इंदौर पहुंचे। विमानतल पर सबसे पहले उनकी थर्मल स्कैनिंग और पल्स की जांच की गई। एयरपोर्ट में बीजेपी नेताओं और अधिकारियों से दो गज की दूरी रखते हुए मुलाकात के बाद कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय कोरोना समीक्षा बैठक शुरु हुई। बैठक के बाद वे कोरोना जंग में शहीद हुए कर्मचारियों के परिवारजनों से भेंट करेंगे।
मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत बनाए गए सुपर स्पेशलिटी सेंटर का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत चौहान अभय प्रशाल में आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे सम्मानीय चिकित्सक एवं कोरोना जंग में सहायता करने वाले नागरिकों से चर्चा व भेंट भी करेंगे। चौहान विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों आदि से भी चर्चा करेंगे।
कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला ने किया कोरोना प्रणाम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इंदौर में बीजेपी नेताओं ने दूर से ही स्वागत किया। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला ने कोरोना प्रणाम कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।