इधर सीएम बोले, प्रधानमंत्री के लॉकडाउन निर्देशों का होगा अक्षरशः पालन; उधर अफसरों ने दिखा दिया कमाल!
वाणिज्यकर विभाग ने सिनेमाघर 3 मई और मदिरा, भांग दुकान 20 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश दिए
मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री के लॉक डाउन का अनूठा पालन
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भले ही 3 मई तक देश भर में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है, मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार इसके बीच ही शराब दुकान खोलने की तैयारी में है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद दावा किया कि मध्यप्रदेश में पीएम के निर्देशों का अक्षरशः पालन होगा। उनके इस दावे के तुरंत बाद वाणिज्यकर विभाग ने 14 अप्रैल तक बंद की गई मदिरा और भांग दुकानों को 20 अप्रैल 2020 तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। यानी शराब और भांग दुकानें 20 अप्रैल तक ही बंद रहेंगी। इसके बाद वे दुकान खोल सकेंगे।
वाणिज्यकर विभाग ने एक अन्य आदेश में प्रदेश के सभी सिनेमाघरों को 3 मई तक बंद रखने के आदेश दिए हैं, इन्हें भी पहले 14 अप्रैल तक बंद किया गया था।
शराब दुकान और सिनेमाघर को लेकर जारी आदेश
बता दें कि अधिकारी 24 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के बीच भी राजस्व संग्रहण के नाम पर शराब दुकानों को खुला रखना चाहते थे, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इन्हें तब बंद करा दिया था।
यह भी देखें– कम्पनियां बोलीं खान-पान का हिस्सा है शराब
[…] […]