Sunday, December 22, 2024
HomeBreaking Newsभैरूंदा में CM शिवराज ने भरी हुंकार- मिलकर विकास की गंगा बहाएंगे

भैरूंदा में CM शिवराज ने भरी हुंकार- मिलकर विकास की गंगा बहाएंगे

नसरुल्लागंज का नाम बदलकर किया गया भैरूंदा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार रात सीहोर जिले के भैरूंदा में रोड- शो किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गौरव दिवस कार्यक्रम में सहभागिता भी की। सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि आज भैरूंदा की सड़कों पर आनंद उत्सव और नृत्य के दृश्य थे, जहां देखो वहां से एक ही आवाज आ रही थी- जय भैरूंदा, जय भैरूंदा। यहां एक सपना साकार हुआ है, एक संकल्प पूरा हुआ है यह आपकी दिल की आवाज थी, भैरूंदा। बरसों पहले यह हमारा मूल नाम था। हम्पा जी पवार साहब जब आये थे, भैरो बाबा की पूजा करते थे, उनके नाम पर नाम पड़ा था, जिसे बदल दिया गया। ये अन्याय था, यह हमारे इतिहास के साथ खिलवाड़ था। यह हमारे गौरव के साथ खिलवाड़ था। आज इस अन्याय को समाप्त कर दिया गया है। सीएम शिवराज ने कहा कि हमारा प्रिय भैरूंदा फिर लौट आया है। आज मैं भी खुश हूं और आप भी खुश।

एमपी में जनता का राज

मुख्यमंत्री ने कहा कि
मध्य प्रदेश में राज भी जनता का है और शिवराज भी जनता का है। आज मैं केंद्र सरकार को,प्रधानमंत्री जी को, गृह मंत्री जी को धन्यवाद देता हूं।।हमने भैरूंदा का प्रस्ताव भेजा और वह प्रस्ताव स्वीकार हुआ। अब हमारी ड्यूटी है कि भैरूंदा पीछे न रह जाए, ये क्षेत्र पीछे ना रह जाए। यहाँ कई लोग बैठे हैं, जिनके साथ में पाँव-पाँव हम पैदल घूमते थे।

हमने विकास के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम सोच नहीं सकते थे कि कभी इस क्षेत्र को इतना आगे बढ़ा पाएंगे। न सड़के थीं,न आने- जाने के रास्ते थे, न सिंचाई की व्यवस्था थी, न पीने का पानी था। कोई नहीं सोचता था कि नर्मदा मैया का जल यहां तक आ जाएगा।आज मैं सारे काम गिनाने नहीं आया हूं, लेकिन मुझे गर्व है, आपने मुझे आशीर्वाद दिया और मैंने उस आशीर्वाद को सर माथे पर रखकर विकास के रिकार्ड तोड़ दिए।

हर घर टोंटी से मिल रहा पानी

सीएम शिवराज ने कहा कि मेरी बहनों अब तो हर घर तक टोटी वाला नल लगाकर पानी देने का चमत्कार हो रहा है।एक एक गांव सड़कों से जुड़ गया। गांव- गांव तक सड़कें हो गई।
साढ़े 3 सौ करोड़ रुपए की लागत से
शानदार रोड खातेगांव, गोपालपुर, इटावा, इटारसी, बड़नगर और नसरुल्लागंज रेहटी, बुधनी से शाहगंज, शाहगंज से बकतरा और बकतरा से बाड़ी ओर अब शानदार नेशनल हाईवे बन रहा है। पहले गली की कल्पना करते थे कि मुरम का रोड ही डल जाए। आज क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था है, चारों तरफ। आप कहते थे और मैं व्यवस्था करता गया। आज हर तरफ सिंचाई की व्यवस्था है, यहां कभी पीने का पानी नहीं मिलता था। कोई खेत सूखा नहीं रहेगा कोई कंठ प्यासा नहीं रहेगा नहीं तो मामा के मुख्यमंत्री बनने का मतलब ही क्या है।

बैराज को किया स्वीकृत
गौरव यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैराज को स्वीकृत करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि इससे कहीं पानी की कमी नहीं रहेगी। सड़कों का जाल,अस्पताल, शिक्षा की कोई कमी नहीं रहेगी। 45 करोड़ की लागत का एक सीएम राइज स्कूल बनेगा।स्मार्ट क्लास लगेगी, सब सुविधाओं से संपन्न स्कूल होगा, भैरूंदा के बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे आसपास के गांव के बच्चे भी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे, बस से स्कूल आएंगे उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करेंगे। पूरे प्रदेश में सीएम राइज स्कूल बनाए जा रहे हैं। आज ही 76 करोड़ 47 लाख के विकास कार्य का शिलान्यास और लोकार्पण किया है।ग्लोबल स्किल पार्क बना रहे हैं, जिसमें बच्चे काम सीखेंगे और रोजगार प्राप्त करेंगे।

गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारों को माफ नहीं करेंगे

निर्माण कार्यों में गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारों पर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खूब भड़के। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों ने गड़बडी की तो लटका दूंगा। एक-एक पैसे का सदुपयोग होना चाहिए। किसी ने घटिया काम किया या गड़बड़ की तो सीधे जेल जाएगा। भैरूंदा को शानदार बनाने में, मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा इसलिए आपका सहयोग चाहिए। भैरूंदा वालो संकल्प करो की शहर को नम्बर बनाएंगे। आप सभी के सहयोग से मैं यह काम कर पाऊंगा।

फीस मामा भरेगा

मंत्री ने कहा कि मेरे बेटा बेटियों चिंता मत करना, तुम्हारा सिलेक्शन मेडिकल, इंजीनियरिंग में होता है, तो उसकी फीस मामा भरेगा। मेरे गांव के बेटा बेटी अब मेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी में कर सकेंगे, ताकि मेरे बच्चे पीछे ना रह जाएं।अपने गांव, अपने शहर को बेहतर, सुंदर और साफ बनाने की होड़ लगना चाहिए।

बहनों की तकलीफ दूर करेगी लाडली बहना योजना

लाडली बहना योजना के बारे में बोलते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मेरी बहनों मैंने बचपन से तुम्हारी तकलीफ देखी है। भेदभाव होते देखा है, बेटे को प्यार और बेटी को दुत्कारते देखा है।
इसलिये हमने लाडली लक्ष्मी योजना बनाई थी और आज 44 लाख से अधिक लाडली लक्ष्मी बेटियां प्रदेश में है।बेटियों और बहनों की जिंदगी बदलने का मेरा संकल्प है। बेटियों को चुनाव में 50% आरक्षण मैंने दिया है, अब हमारी बेटियां पार्षद जनपद अध्यक्ष सदस्य हैं। अनेकों काम बेटियों के लिए हमने किए हैं। अब लाडली बहना योजना से हर महीने बहनों के खाते में 1 हजार रुपये डालूंगा। इससे परिवार की हालत सुधरेगी, परिवार सम्पन्न होगा। ईकेवाईसी के कोई पैसा नहीं देना है। इसके लिए सरकार ₹15 कंप्यूटर संचालकों को दे रही है। अगर किसी ने बहनों से पैसे लिए तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 30 अप्रैल तक आवेदन भरेंगे, चिंता मत करना मेरी बहनों सभी पात्र बहनों के आवेदन भरेंगे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नशा को मिटाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। 1 अप्रैल से प्रदेश में सभी अहाते बंद कर दिए गए हैं। जनता की जिंदगी बदलने का अभियान चल रहा है।।युवा स्वरोजगार योजना सहित गरीबों को भी ₹10000 देने की योजना हमने बनाई है।मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के माध्यम से युवाओं को अलग-अलग तरह के काम सीखने का अवसर दिया जाएगा, ट्रेनिंग में 8 हजार रुपये देंगे।।मामा साथ है, मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा आओ हम सब मिलकर विकास की गंगा बहाए अपने क्षेत्र और प्रदेश की तस्वीर बदल दें। कोई वर्ग अछूता नहीं रहेगा सबकी भलाई और सब के काम होते जाएंगे।

नसरुल्लागंज का नाम किया गया है भैरूंदा

मध्य प्रदेश में शहरों के नाम बदलने का सिलसिला अभी भी जारी है। प्रदेश सरकार ने अब सीहोर जिले के शहर नसरुल्लागंज का नाम बदल दिया है। सरकार ने इसका नाम बदलकर अब भैरूंदा कर दिया है। नाम बदलने का नोटिफिकेशन सरकार ने जारी कर दिया था। सरकार कुछ महीनों पहले ही नसरुल्लागंज का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था। इस पर वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी मिल गई। यह शहर सीएम शिवराज के विधानसभा क्षेत्र बुधनी का ही है। नसरूल्लागंज नगर परिषद के गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। रविवार से ही से सरकारी दस्तावेजों में नसरूल्लागंज का नाम भैरुन्दा हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100