- सीएम शिवराज ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात
- मानसून से पहले सरकारी कर्मचारियों पर खुशियों की बरसात
- 4% बढ़ाया महंगाई भत्ता, 42% मिलेगा
- केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर हुआ महंगाई भत्ता
भोपाल। मानसून आने से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर्मचारियों पर खुशियों की बरसात की है । सीएम शिवराज ने प्रदेश में सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 4 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने सीहोर के भैरूंदा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में यह ऐलान किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों में 4% महंगाई भत्ते का अंतर है। हमारी सरकार अब इस अंतर को समाप्त करते हुए राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ा रही है।।गौरतलब है कि अभी राज्य के कर्मचारियों को 38 फीसदी की दर महंगाी भत्ता (डीए) दिया जा रहा है, इसमें 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। अब यह भत्ता बढ़कर 42% हो जाएगा। सीएम शिवराज सिंह की इस घोषणा से राज्य के सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री की घोषणा से प्रदेश की 7:30 लाख से भी अधिक कर्मचारियों और अधिकारियों को लाभ मिलेगा।