Monday, December 23, 2024
HomeBreaking Newsमान, शान और जनता का सम्मान नहीं घटने दूंगा : शिवराज सिंह...

मान, शान और जनता का सम्मान नहीं घटने दूंगा : शिवराज सिंह चौहान

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर और रायसेन जिले के गांवों पर की विकास कार्यों की बरसात
  • कई विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, शिलान्यास
  • सीहोर जिले के नांदनेर, जौनतला, सियागहन पहुंचे सीएम
  • रायसेन जिले के गूगलवाड़ा को भी दी विकास की सौगात

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सीहोर जिले के नांदनेर, जौनतला, सियागहन और रायसेन जिले के ग्राम गूगलवाड़ा में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी। उन्होंने इन ग्रामों को कराड़ों रूपयों के विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान मुख्यमंत्री का पगड़ी पहना कर सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस मौक़े पर कहा कि आपने मेरा पगड़ी बांध कर स्वागत किया है। मेरा वचन है कि इस पगड़ी का मान, आपकी शान और जनता का सम्मान कभी कम नहीं होने दूंगा।

नांदनेर को दी 128 करोड़ की सौगात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के ग्राम नांदनेर में कई विकास कार्यों की झड़ी लगा दी। यहां उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। नांदनेर में आयोजित कार्यक्रम में ₹127 करोड़ 70 लाख लागत की विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

मैं अपनी बहनों का सगा भाई हूं
मुख्यमंत्री ने कहा कि नांदनेर आकर आकर मुझे जो खुशी और आनंद की प्राप्ति होती है, उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मैं, मेरी बहनों, मैं आपका सगा भाई हूं। अब बहनें भी सम्मान के साथ जीवन यापन करेंगी। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेकों कदम उठाए गए हैं। अब बहनों की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत पात्र बहनों के खाते में हर माह ₹1000 डाले जाएंगे।

यह तो मेरा घर है
मुख्यमंत्री ने कहा कि नांदनेर, कुसुमखेड़ा, बम्होरी, बोरना, नारायणपुर समेत क्षेत्र के सभी ग्राम मेरे घर हैं। अपने घर में आपने मेरा पगड़ी बांध कर स्वागत किया है। मेरा वचन है कि इस पगड़ी का मान, आपकी शान और जनता का सम्मान कभी कम नहीं होने दूंगा।

नर्मदा मैया से खींचकर लाएंगे पानी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर खेत को पानी देंगे। सीहोर जिले के नांनदेर, नारायणपुर, ठीकरी, देहरी बमौरी, सोमलवाड़ा और कुसुमखेड़ा समेत अन्य ग्रामों में लिफ्ट सिंचाई परियोजना के अंतर्गत नर्मदा मैया से पानी खींच कर पाइप लाइन के माध्यम से खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा।

महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि नांदनेर में महाराणा प्रताप जी की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी। पावर हाउस की क्षमता बढ़ाई जाएगी, दो मंगल भवन का निर्माण कराने समेत क्षेत्र की छोटी सड़कों का निर्माण भी कराया जाएगा।

जौनतला में सड़कों का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम जौनतला को भी कई विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने 10 सड़कें, एक बाउण्ड्रीवॉल, स्वागत द्वार निर्माण समेत ₹41 करोड़ 16 लाख लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि यह सड़कें क्षेत्र के विकास को नया आयाम प्रदान करेंगी।

मुकुट का रखूँगा मान- शिवराज
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम जौनतला से मेरे बचपन की कई मीठी यादें जुड़ी हुईं हैं। सियागहन के नागरिकों ने मेरा स्वागत यह मुकुट पहनाकर किया है और मुकुट से बड़ा कोई सम्मान नहीं होता। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस मुकुट का मान, आपकी शान और जनता के सम्मान को बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।

यहां कबड्डी खेली है
सीएम शिवराज ने कहा कि जौनतला आकर मन प्रसन्न हो गया है। जौनतला के खेतों में बचपन में कबड्डी खेली है, एक नहीं अनेकों यादें यहां से जुड़ी हुई हैं। यहां बचपन के कई सहपाठी हैं। इस पुण्य भूमि पर आकर मैं भाव विभोर हूं।

इसे आइडियल विलेज बनाएंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि जौनतला के तालाब का सौंदर्यीकरण कर इसे भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। हम सब मिलकर जौनतला को आइडियल विलेज बनाएंगे। गांव स्वच्छता में पहले नंबर पर आएगा।
व्यायाम शाला, सामुदायिक भवन का निर्माण भी कराया जाएगा। जौनतला के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

सियागहन पर विकास की वर्षा
मुख्यमंत्री ने सियागहन पर भी विकास की वर्षा की। उन्होंने कहा कि खेड़ापति माता मंदिर के पास ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। कोसमी गांव की बाउंड्रीवॉल का निर्माण समेत अन्य छोटे-छोटे विकास कार्य भी कराए जाएंगे। सियागहन से जौनतला जोड़ तक डबल लाइन सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा। मंगल भवन के निर्माण के लिए ₹20 लाख की राशि दी जाएगी एवं सियागहन के सीमेंट कंक्रीट रोड निर्माण के लिए भी अलग से राशि स्वीकृत की जाएगी। सीएम ने कहा कि सियागहन के नागरिकों ने मेरा स्वागत यह मुकुट पहनाकर किया है और मुकुट से बड़ा कोई सम्मान नहीं होता। उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस मुकुट का मान, आपकी शान और जनता के सम्मान को बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।

यज्ञ में सहभागिता की
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के ग्राम सियागहन में आयोजित हो रहे यज्ञ में भी सहभागिता की।

रायसेन के गूलगलवाड़ा भी पहुंचे सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन जिला भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि गूगलवाड़ा के नौजवानों का हृदय से अभिनंदन और स्वागत करता हूं। पिछले दिनों यहां बारिश औरओलावृष्टि के कारण यज्ञ में विध्न आ गया था, लेकिन यहां के नौजवानों ने फिर से वैसी की व्यवस्थाएं बना दी। सीएम ने कहा कि
गूगलवाड़ा के आस-पास और जिले के अन्य क्षेत्रों में जहां-जहां भी ओलावृष्टि से मूँग की फसल को क्षति हुई है, उन क्षेत्रों में कलेक्टर सर्वे का कार्य प्रारंभ कराएं। जनता संकट में है तो हम पार निकाल कर ले जाएंगे।

कराएंगे सौदर्यीकरण
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि गूगलवाड़ा के तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। देव बाबा तक सड़क और स्कूल की बाउंड्रीवॉल का निर्माण समेत अन्य छोटे-छोटे निर्माण कार्य भी कराए जाएंगे।

बहनों की आंखों का आंसू दूर करूंगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने देना है, उनके चेहरे पर भी मुस्कुराहट लेकर आना है। उनकी जिंदगी बदलना है, तभी मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक होगा। 10 जून से तुम्हारे खातों में 1 हजार रूपये महीना आने लगेगा। बहनों ’लाड़ली बहना योजना’ तुम्हारा जीवन बदलने का अभियान है।

रायसेन के यज्ञ में पहुंचे सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री रायसेन के ग्राम गूगलवाड़ा में आयोजित हो रहे शत चंडी महायज्ञ में पहुंचे और धार्मिक कार्य में सहभागिता भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100