Friday, October 18, 2024
HomeBreaking Newsकमल नाथ से 'हनुमान जी' का पेटेंट छीनने छिंदवाड़ा पहुंचे शिवराज सिंह...

कमल नाथ से ‘हनुमान जी’ का पेटेंट छीनने छिंदवाड़ा पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

छिंदवाड़ा। भाजपा जहां खुद को राम भक्त पार्टी बताती रही है, वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद को भगवान राम के परम भक्त हनुमान जी के सबसे बड़े भक्त के तौर पर मध्यप्रदेश में स्थापित कर लिया है। कमलनाथ की इसी हनुमान भक्ति के पेटेंट (Patent) को छीनने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छिंदवाड़ा जिले के सौंसर तहसील स्थित प्रसिद्ध जाम सांवली हनुमान मंदिर में भव्य श्री हनुमान लोक बनाने की आधारशिला रखी। 35 करोड़ रुपये से अधिक लागत से यह हनुमान लोक (Hanuman Lok) बनाया जाएगा। महाकाल लोक की तर्ज पर ही यहां भव्य और दिव्य प्रवेश द्वार सहित हनुमान भक्तों के लिए कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इस श्री हनुमान लोक कमलनाथ (Kamalnath) द्वारा छिंदवाड़ा (Chhindwara) के सिमरिया में स्थापित हनुमान धाम की काट के तौर पर विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रस्तुत करेगी। सिमरिया का हनुमान धाम पांच एकड़ जमीन पर बना है और हनुमान जी की 101 फीट ऊंची प्रतिमा यहां लगाई गई है। इसी प्रतिमा के दम पर कमलनाथ ने अपनी हनुमान भक्त की छवि गढ़ी है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बजरंग दल (Bajrang Dal) बनाम बजरंगबली का मुद्दा गर्म होने के बाद कांग्रेस हनुमान जी पर एक तरह से अपना कॉपीराइट (Copyright) मान कर प्रचार कर रही है। जिससे बीजेपी असहज महसूस करने लगी है। इसी का तोड़ निकालने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने दशकों से लोगों की आस्था के केंद्र जाम सांवली (Jam Sanwali) हनुमान मंदिर को नया रूप देने का निर्णय लिया है। यह भाजपा आलाकमान और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के छिंदवाड़ा विजय मिशन का ही एक मुकाम माना जा रहा है।
छिंदवाड़ा में हनुमान जी और केक का है नाता
छिंदवाड़ा जिले में हनुमान जी और केक (cake) का नाता भी पुराना है। साल 2003 में भाजपा की सरकार बनने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री साध्वी उमा भारती ने जाम सांवली मंदिर में हनुमान जयंती पर केक काटा था। जिसे लेकर देश भर में हंगामा खड़ा हो गया था। हालांकि उमा भारती (Uma Bharti) और बीजेपी (BJP) के अनुसार वो केक नहीं कलाकंद था। पिछले साल कमलनाथ ने अपने जन्मदिन पर छिंदवाड़ा में जो केक काटा था वह भी मंदिर के आकार का था और उस पर हनुमान जी की तस्वीर लगी थी। इसे लेकर भी बीजेपी ने कमलनाथ और कांग्रेस (Congress) को निशाने पर लिया था।
ऐसा होगा जाम सांवली हनुमान लोक
जामसांवली में 26 एकड़ से अधिक क्षेत्र में बनेगा श्री हनुमान लोक।

  • प्रथम चरण में 35 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्य-
  • भव्य प्रवेश द्वार मराठावाड़ा वास्तुकला से प्रेरित भव्य प्रवेश द्वार में भगवान के विराट स्वरूप की छवि दिखेगी।
  • चिरंजीवी पथ – मुख्य प्रवेश द्वार से प्रथम प्रांगण तक 500 मीटर लंबा चिरंजीवी पथ बनेगा।
  • प्रथम प्रांगण – चिरंजीवी पथ एवं प्रथम प्रांगण के 90 हजार वर्गफुट क्षेत्र में कलाकृतियों के माध्यम से अंजनी पुत्र हनुमान जी के बाल स्वरूप का मनोहारी चित्रण होगा।
  • द्वितीय प्रांगण लगभग 62 हजार वर्गफुट क्षेत्र में मूर्तियों एवं कलाकृतियों के माध्यम से भक्त – शिरोमणी हनुमान जी के भक्ति स्वरूप का चित्रण.
  • मुक्ताकाश मंच – रामलीला एवं अन्य धार्मिक आयोजनों के लिए जलाशय के तट पर 12 हजार वर्गफुट क्षेत्र में बनेगा ओपन एयर थियेटर ।
  • संजीवनी बूटी लाने वाले भगवान के संकटमोचक स्वरूप से प्रेरणा लेकर परिसर में बनेगा आयुर्वेदिक चिकित्सालय ।
  • मंदिर के समीप बहने वाली नदी तट के सौंदर्यीकरण एवं लैंडस्केपिंग के माध्यम से श्रद्धालुओं के बैठने आदि की व्यवस्था बनाई जाएगी।
  • 37 हजार वर्गफुट में निर्मित किया जाएगा कम्युनिटी सेंटर, जन सुविधाएं, ट्रस्ट ऑफिस, प्रशासनिक कार्यालय एवं कंट्रोल रूम।
  • प्रसाद-पूजन सामग्री एवं भोजन आदि व्यवस्था के लिए 120 दुकान एवं फूड कोर्ट बनेंगे।
  • 400 चार पहिया वाहनों एवं 400 दो पहिया वाहनों की क्षमता के लिए डेढ़ लाख वर्गफुट क्षेत्र में पार्किंग विकसित की जाएगी।
  • द्वितीय चरण में राम काज होगा पूर्ण –
  • रामटेकरी पर्वत की परिक्रमा के लिए संजीवनी पथ का विकास
  • अष्टसिद्धि केंद्र एवं संस्कृत विद्यालय
  • योगशाला प्रवचन हॉल एवं ओपन एयर थियेटर
  • जाम नदी पर घाट का निर्माण
  • वाटर फ्रंट पाथ वे एवं सिटिंग एरिया
  • भक्त निवास, भोजनालय एवं गौशाला बनेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100