Monday, December 23, 2024
HomeBreaking Newsशिवराज ने किया आईएएस को सस्पेंड, कमलनाथ सरकार में राजेंद्र शुक्ल से...

शिवराज ने किया आईएएस को सस्पेंड, कमलनाथ सरकार में राजेंद्र शुक्ल से लिया था पंगा

10 बाद रिटायर होने वाले हैं IAS सभाजीत यादव

पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला को भेजा था 4 करोड़ की रिकवरी का नोटिस

भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने अपने चौथे कार्यकाल में पहली बार किसी आईएएस अफसर को सस्पेंड करने की कार्यवाही की है। रीवा नगर निगम के कमिश्नर पद से पिछले दिनों हटाए गए सभाजीत यादव को आज निलंबित कर दिया है।

खास बात यह है कि यादव को उसी रीवा नगर निगम की उसी प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना के क्रियान्वयन में अनियमितता के आरोप में सस्पेंड किया गया है, जिसके आरोप उन्होंने पूर्व मंत्री और रीवा के बीजेपी विधायक राजेंद्र शुक्ला पर लगाए थे। सभाजीत यादव ने शुक्ला को उनकी झुग्गीवासियों को आवास दिलाने सम्बंधी चुनावी घोषणा के लिए करीब 4 करोड़ वसूली का नोटिस भेजा था।

यह भी देखें : सभाजीत यादव ने राजेंद्र शुक्ला को थमाया मानहानि का नोटिस

राजेंद्र शुक्ला द्वारा उनके खिलाफ दिए गए बयान पर यादव ने शुक्ला को मानहानि का कानूनी नोटिस भी थमाया था। कमलनाथ सरकार के हटने के बाद मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह ने सबसे पहले जिन आईएएस अफसरों को हटाया था, उनमें यादव भी शामिल थे। मुख्यमंत्री ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को थप्पड़ मारने वाली राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता के साथ रीवा नगर निगम कमिश्नर यादव को भी हटा कर मंत्रालय पदस्थ किया था।

रिटायरमेंट से 10 दिन पहले हुआ निलंबन

सभाजीत यादव इसी माह 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं। इससे ठीक 10 दिन पहले उन्हें निलंबित कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सियासी शह पर राजनीतिक बदला साधने वाले अधिकारियों को संदेश दिया है।

यादव का निलंबन आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100