“कबूतर” और “कचौड़ी” ने पुलिसकर्मियों पर किया जानलेवा हमला
छुपे बैठे बाहरी लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए
भोपाल। मध्यप्रदेश और राजधानी भोपाल में कोरोना मरीज बढ़ने के साथ टोटल लॉकडाउन के बीच बीती रात बदमाशों ने दो पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया।
इस घटना से नाराज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सकती दिखाते हुए कहा है कि दिन-रात एक कर जनता को इस महामारी से बचाने में लगे पुलिसकर्मियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा!
“कबूतर” हो या “कचौड़ी”, किसी को बख्शा नहीं जाएगा! अराजकता फैलाने वाले गुंडे-बदमाशों को सबक सिखाना अतिआवश्यक है! इन गुंडों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी!
दरअसल भोपाल के तलैया थाना इलाके के इतवारा में एक मस्जिद के पास 20 लोग झुंड बना कर घूम रहे थे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट की। इसी बीच शातिर बदमाश शाहिद कबूतर और मोहसिन कचौड़ी ने चाकू से वार कर दिया।
हमले में सिपाही लक्ष्मण यादव और सतीश कुमार के कंधे और हाथ मे चाकू लगा। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही फोर्स पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया म पुलिस ने दोनों बदमाशों पर हत्या के प्रयास और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है।
बाहरी लोगों को भी दी चेतावनी
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लॉक डाउन तोड़ने वालों और भोपाल सहित मध्यप्रदेश में कहीं भी बैठे बाहरी लोगों को सामने आने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा तहस कि दूसरों की जान को संकट में डालने की इजाजत किसी को भी नहीं दे सकते। बता दें कि अकेले भोपाल में ही दिल्ली की जमात कनेक्शन के चलते कोरोना के 20 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं।
दिन-रात एक कर जनता को इस महामारी से बचाने में लगे पुलिसकर्मियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 7, 2020
"कबूतर" हो या "कचौड़ी", किसी को बख्शा नहीं जाएगा!
अराजकता फैलाने वाले गुंडे-बदमाशों को सबक सिखाना अतिआवश्यक है!
इन गुंडों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी! pic.twitter.com/sKrnWBoaCX