लॉकडाउन-4.0 में 22 मई से शुरु होगा रोजगार महाअभियान
22 मई से मध्यप्रदेश में शुरू होगा कोई नहीं रहेगा बेरोजगार सबको देंगे रोजगार अभियान।
विधायक बांटेंगे मजदूरों को जॉब कार्ड
भोपाल। कोरोना संकट के बीच बेरोजगारी से जूझ रहे मध्यप्रदेश में अब शिवराज सिंह चौहान सरकार कोई नहीं रहेगा बेरोजगार, सबको देंगे रोजगार अभियान चलाएगी।
गृह और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को कैबिनेट बैठक में इस योजना को लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत प्रदेश में लौटे मजदूरों को लोकल स्तर पर रोजगार दिया जाएगा।
नरोत्तम ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 मई को भोपाल में जॉब कार्ड वितरण कर इस स्कीम की शुरुआत करेंगे।इसके साथ सभी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्रों में जॉब कार्ड देंगे।
मिश्रा के अनुसार आत्मनिर्भर भारत पैकेज में प्रधानमंत्री ने मनरेगा के लिए 40 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। मध्यप्रदेश को इसमें से 11 हजार 390 करोड़ रूपये मिलने की उम्मीद है।
मंदिर पर आधारित होगा रोजगार
सबको रोजगार स्कीम में मंदिरों की जमीन पर मंदिर जलाशय, मंदिर उपवन और मंदिर गौशाला जैसे निर्माण कार्य किए जाएंगे। इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी। इसके अलावा हर गांव में तालाब आदि बनाने के कार्य होंगे।
कमलनाथ भी लाए थे ढोर हांकने और बैंड बजाने की रोजगार योजना
मध्यप्रदेश की पिछली कमलनाथ सरकार ने भी सभी को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना शुरु की थी। इसमें जानवर हांकने और बैंड बाजा बजाने का स्किल भी शामिल था। कांग्रेस सरकार ने रोजगार न मिलने पर युवाओ को छह माह तक राशि देने का भी प्रबंध इस योजना में किया था, लेकिन योजना ठप हो गई थी।