28 दिन बाद पांच सदस्यीय मंत्रिमंडल बनाएंगे सीएम
no2politics ने पहले ही बता दिया था कि पहले विस्तार में पांच मंत्री ही बनेंगे
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल अपने मंत्रिमंडल का गठन करने जा रहे हैं। इसमें 3 विधायक और 2 पूर्व विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार कल दोपहर 12 बजे नए मंत्रियों की राजभवन में शपथ होगी। कोरोना संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री बिना ताम-झाम के मंत्रिमंडल बना रहे हैं।
कैबिनेट में बीजेपी के तीन मंत्री होंगे वहीं सिंधिया गुट से दो मंत्री रखे जा रहे हैं। इससे पहले 18 अप्रैल को शपथ ग्रहण होने वाला था, जिसमें बीजेपी के 4 दिग्गज और सिंधिया खेमे से एक पूर्व विधायक का नाम था, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के सभी 6 पूर्व मंत्री को शपथ दिलाने मि जिद में विस्तार टल गया था। अब सहमति के तहत बीजेपी से सिर्फ सीनियर नेता नरोत्तम मिश्रा शपथ लेंगे। बाकी दोनों नवागत मंत्री शिवराज की पिछली सरकार में नहीं थे।सिंधिया खेमे से उनके दो खास समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत कैबिनेट में अभी शामिल होंगे। हालांकि अंतिम वक्त तक कुछ नाम बदल भी सकते हैं।
ये नेता बन सकते हैं मंत्री
- बीजेपी कोटा
- नरोत्तम मिश्रा
- कमल पटेल
- मीना सिंह
- सिंधिया समर्थक
- तुलसी सिलावट
- गोविंद राजपूत
[…] शिवराज के पांडव कल 12 बजे लेंगे मंत्री प… […]