भोपाल, ब्यूरो। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीहोर जिले के नसरुल्लागंज, छीपानेर और हरदा जिले में शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले शिवराज ने नसरुल्लागंज में राशन वितरण की जानकारी ली।यहां सीएम ने रिकॉर्ड की जांच भी की। राशन की दुकान से मुख्यमंत्री सीहोर जिले में लिफ्ट इरिगेशन परियोजना का कार्य देखने पहुंचे। अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन मिश्रा ने मुख्यमंत्री को सिंचाई परियोजना की जानकारी दी। सिंचाई परियोजना के चले रहे कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री ने संतुष्टि व्यक्त की।
इसके बाद मुख्यमंत्री सीहोर जिले से बाय रोड नर्मदा पुल पार कर हरदा जिले में पहुंचे। शिवराज ने यहां नर्मदा पुल पर बन रही सड़क निर्माण का किया निरीक्षण। मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण के कार्यों को लेकर नाराजगी जताते हुए समय पर गुणवत्ता पूर्ण काम करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरों से अधिकारी भी अलर्ट मोड पर आ गए हैं.. जाहिर है इसका सीधा फायदा आम जनता को होगा, जिससे न सिर्फ काम गुणवत्तापूर्ण होगा बल्कि योजनाओं का फायदा भी जरूरतमंदों तक पहुंचेगा।
शिवराज का औचक निरीक्षण जारी : आज सीहोर और गुना पहुंचे
