राजगढ़। बीजेपी के CAA के समर्थन में प्रदर्शन में थप्पड़बाजी कर चर्चा में आई राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता को लेकर बीजेपी नेता और पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव ने विवादित बयान दिया है। राजगढ़ में आयोजित धरने में उन्होंने कहा कि कलेक्टर कांग्रेस वालों को रैली, कार्यक्रम करने देती हैं, लेकिन बीजेपी वालों पर रोक लगाती हैं। अपनी बात को गलत न समझने की सलाह देते हुए वे महिला कलेक्टर को लेकर अशोभनीय टिप्पणी करने से भी नहीं चूके।
कुछ देर बाद इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह भी इस धरने में शामिल हुए। ये नेता कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा के खिलाफ Fir के लिए एसपी को ज्ञापन देने गए हैं।
उधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया कोआर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने यादव के बयान को बेहद शर्मनाक बताया है। सलूजा ने कहा कि शिवराज जी , राकेश सिंह , गोपाल भार्गव की उपस्थिति में राजगढ़ में भाजपा सरकार में मंत्री रहे बद्रीलाल यादव एक महिला कलेक्टर के बारे में कितना गंदा बोल रहे है और ये सब मंच पर मुस्कुरा रहे है।
वो कह रहे है कि “कलेक्टर मैडम कांग्रेसियो को गोदी में बैठाकर दूध पिलाती है“।