नईदिल्ली। भारत की पहली ऑफ रोड कार टाटा सिएरा अपने जन्म के 29 साल बाद एक बार फिर सड़क पर उतरेगी। सिएरा का नया वर्जन कई लग्जरी खूबियों वाला होगा और ये इलेक्ट्रिक कार होगी।
ट्रक जैसे भारी वाहन बनाने वाली टाटा मोटर्स ने 1991 में देश की पहली एसयूवी बनाई थी। तीन दरवाजों वाली इस कार को लोगों ने हाथों हाथ लिया था। 1998 तक ये कार मार्केट में रही फिर प्रोडक्शन बंद कर दिया गया और टाटा ने छोटी कारों पर फोकस कर इंडिका जैसी लोकप्रिय कार देश को दी। SUV और कॉम्पेक्ट SUV के इस दौर में एक बार फिर बिग साइज एसयूवी की डिमांड होने से टाटा ने अपने पहले SUV ब्रांड को रीलांच करने की तैयारी की है। इसका कॉन्सेप्ट मॉडल दिल्ली में हो रहे इंटरनेशनल ऑटो एक्सपो के पहले दिन पेश किया गया। SIERRA को देख कर ऑटो लवर झूम उठे। नए लुक में पहले से ज्यादा कम्फर्टेबल और स्टाइलिश है।