, सनातन धर्म का सम्मान करना जानती हूं इंस्टाग्राम पर वीडियो बना के डालकर अपने लाइक बढ़ाने के लिए आजकल कुछ युवतियां फूहड़ता प्रदर्शित कर रहीं हैं इसी तरह एक युवती के द्वारा ओरछा में श्री राम राजा मंदिर के बाहर अश्लीलता भरा भोजपुरी गाने पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया गया जिसके बाद तमाम लोगों के द्वारा विभिन्न प्रतिक्रियाओं के साथ ही पुलिस अधीक्षक को इसकी शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई थी लेकिन हाल ही में आज सिया मिश्रा नाम की इस युवती ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम आई डी पर एक वीडियो बनाकर माफी मांगते हुए अपनी गलती को स्वीकार किया गया है युवती ने सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में कहा कि उसका काम सिर्फ लोगों का मनोरंजन करना है लेकिन ऐसी मनोरंजन के बीच ओरछा में श्री रामराजा मंदिर के बाहर जो वीडियो बनाकर मेने सोशल मीडिया पर डाला उसकी मैं गलती मानती हूं हालांकि मेंने अपनी आईडी से य़ह विडियो हटा दिया है मुझे बेटी मान कर माफ कर दें मैं भी सनातनी हूं मैं भी सनातन धर्म को मानती हूं जाने अनजाने में जो गलती हुई है पर उसके लिए आप सभी से माफी मांगती हो मुझे बेटी समझ कर माफ कर दें।