कोरोना वारियर पुलिस के नए-नए रूप
गुटखा खाने महाराष्ट्र से एमपी आए युवकों का लट्ठ से स्वागत
कोरोना वायरस के संक्रमण के साथ पुलिस के नए-नए रूप सामने आ रहे हैं। कटनी में पुलिस पैदल पलायन करने वाले मजदूरों के पैर के छालों पर मरहम लगा रहे हैं तो कहीं लाठी से लॉक डाउन का पालन करा रहे हैं।
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ ही नहीं देश भर से पुलिस का सख्त और सेवाभावी रूप सामने आ रहा है। लोग इनकी तारीफ कर रहे हैं तो कहीं नाराजगी भी जता रहे हैं।
कटनी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां पैदल अपने घर जा रहे लोगों के पैर के घावों पर पुलिस अफसर दवा लगा रहे हैं। भोपाल सहित कई जगह डायल 100 पर फोन करने वाले लोगों के घरों तक राशन पहुंचाने का काम भी पुलिस कर रही है। लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए फील्ड में डटे पुलिस पर कई जगह नाराजगी भी जताई जा रही है। भोपाल में बदमाशों ने चाकू चला कर दो सिपाहियों को घायल कर दिया।
उधर बैतूल में गुटखा लेने महाराष्ट्र से पहुंचे दो युवकों की पुलिस की लाठी ने जमकर खबर ली। नागपुर के परतवाड़ा से ये युवक गुटखा लेने बैतूल की सीमा के एक गांव में आ गए थे।