Monday, February 24, 2025
HomeUncategorizedsouth indian hair care routine: Celebs Hair Care Secret: तो साउथ की...

south indian hair care routine: Celebs Hair Care Secret: तो साउथ की हीरोइन इस तरह रखती हैं अपने बालों का ख्‍याल – how do south indian actresses have such beautiful hair know hair care secrets

NBT

फिल्मी सितारों की लाइफ बहुत व्यस्त होती है। लेकिन अपनी खूबसूरती को मेंटेन रखना उनके करियर का एक अहम हिस्सा है। स्किन को हेल्दी रखने के लिए हीरोइनें हमेशा ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जिससे उनकी त्वचा को कोई नुकसान न पहुंचे। सिर्फ यही नहीं, सुंदर और चमकदार बालों के लिए दक्षिण भारत की बहुत-सी एक्ट्रेस घरेलू नुस्खे आजमाती हैं।

दक्षिण भारत की खूबसूरत अभिनेत्री श्रुति हासन अपने बालों का खास ख्याल रखती हैं। उन्हें ऑन और ऑफ स्क्रीन अलग-अलग हेयर स्टाइल में देखा जा सकता है। लॉकडाउन में तमन्ना भाटिया सहित कई एक्ट्रेस से अपने हेयर केयर टिप्स शेयर किए। आइए जानते हैं साउथ की हीरोइनों के खूबसूरत बालों का राज।

तमन्ना भाटिया



साउथ की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया शिकाकाई, पपीता, आंवला जैसे हर्बल प्रोडक्ट से अपने बालों की सफाई करती हैं। वह कहती हैं कि शैंपू में हानिकारक केमिकल होते हैं, जिससे बाल डैमेज हो जाते हैं। इसलिए मैं हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करती हूं।

काजल अग्रवाल



बालों को हेल्दी रखने के लिए काजल रेगुलर हेयर स्पा कराती हैं। इसके अलावा वह बालों में ऑयल मसाज करती हैं और हॉट टॉवेल ट्रीटमेंट लेती हैं। इससे बालों को गहराई से पोषण मिलता है और बाल चमकीले होते हैं।

अनुष्का शेट्टी



‘बाहुबली’ एक्ट्रेस अनुष्का अपने बालों में ऑलिव ऑयल, अरंडी के तेल, सरसों के तेल और नारियल तेल से मसाज करती हैं। ऑयल मसाज करने से बाल जड़ से मजबूत होते हैं। वह हेयर कलर और केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचती हैं।

श्रुति हासन



यह एक्ट्रेस अपने बालों और स्कैल्प में नारियल तेल से मसाज करती हैं। इसके अलावा हर दो महीने पर वह अपने बालों को ट्रिम करती हैं। इससे डैमेज बाल बाहर निकल आते हैं।

साई पल्लवी



एक इंटरव्यू में साई पल्लवी ने बताया था, ‘मैं हेल्दी फूड खाती हूं और हर तीन दिन बाद अपने बालों में शैंपू करती हूं।’ इसके अलावा साई स्ट्रेस से बचने की कोशिश करती हैं और अपने बालों में एलोवेरा लगाती हैं।

रकुल प्रीत सिंह



यह एक्ट्रेस हेल्दी बालों के लिए अंडे की सफेदी, केला और दही से बना हेयर मास्क लगाती हैं। इससे बालों को पोषण मिलता है और बालों में चमक आती है।

नयनतारा



साउथ की यह अभिनेत्री अपने बालों में रोजाना नारियल तेल से मसाज करती है। नारियल का तेल न केवल बालों की खोई हुई चमक लौटाता है बल्‍कि उन्‍हें मुलायम भी बनाता है।

स्वस्थ और चमकदार बालों के लिए हर कोई ये घरेलू नुस्खे आजमा सकता है। इन नैचुरल तरीकों से बालों को गहराई से पोषण मिलता है और कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k