Sunday, December 22, 2024
HomeThe WorldSpain hit by deadliest floods in decades More than 150 dead 3...

Spain hit by deadliest floods in decades More than 150 dead 3 days national mourning | घरों में घुसा पानी-कीचड़, निकल रहीं डेडबॉडी; स्पेन में कुदरत ने मचाया ऐसा तांडव, कांप उठे लोग

Spain Flood: कुदरत जब अपने पर आती है तो इंसान बहुत लाचार दिखता है. ऐसा ही हो रहा है स्पेन में. यहां बादलों का ब्रेक फेल हुआ और एक साल की बारिश सिर्फ 8 घंटे में हो गई. बारिश और बाढ़ के डबल अटैक ने स्पेन के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में जलजला ला दिया. आपदा आए कई दिन हो चुके हैं. लेकिन तबाही के निशान आज भी स्पेन के शहरों में साफ साफ दिख रहे हैं.158 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लोगों की जिस तरह से मौत हुई है उससे पूरे स्पेन में मातम है. स्पेन में 3 दिन का राष्ट्रीय शोक है.

स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ ने कहा, हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि लोगों की मदद की जा सके. हमारी सारी एजेंसी ग्राउंड पर है ताकि लोगों को बचाया जा सके.

स्पेन में कुदरत का कहर

स्पेन में हर चेहरे पर मायूसी है, किसी का घर उजड़ गया. सैकड़ों लोग तबाही के बीच अपनों की तलाश में हैं. स्पेन के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में कुदरत ने ऐसा कत्लेआम मचाया है कि अबतक 158 लोगों की मौत हो चुकी है. 29 अक्टूबर को वैलेंशिया में एक साल की बारिश एक ही दिन में हो गई थी, जिसके बाद वैलेंसिया ने जलसमाधि ले ली थी. चारों तरफ पानी था, तबाही थी…और चीख पुकार थी.

वैलेंसिया की तस्वीरें बताने के लिए काफी हैं कि तबाही कितनी बड़ी है. पानी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि सैकड़ों भारी भरकम गाड़ियां पलट गईं.गाड़ियां डिवाइडर पर चढ़ गईं. वैलेंसिया के हाईवे पर गाड़ियों की लंबी लाइन है जो इस तबाही की भेंट चढ़ गई है.

कीचड़ के नीचे से निकल रहीं डेड बॉडी

बाढ़ का मटमैला पानी गाड़ियों को बहाकर ले गया था. सैकड़ों गाड़ियां बह गई थीं. बीतते समय के साथ आफत और बढ़ रही है क्योंकि राहत के काम में जुटी एजेंसियों को कीचड़ के नीचे से डेड बॉडी मिल रही है. सैकड़ों लोग अब भी लापता हैं. हजारों घरों को बाढ़ ने खंडहर बना दिया है. लोगों के घरों में अब भी पानी और कीचड़ भरा हुआ है. घरों में फंसे लोगों को निकालने के लिए बुल्डोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है. शहर के बीचों बीच अब भी पानी सबकुछ बहा ले जाने पर आमादा है. नदी, नाले ओवर फ्लो हैं.

स्पेन के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब बाढ़ ने डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों मौत की मौत हुई है. जिसकी वजह से देश में 3 दिन का राष्ट्रीय शोक है.


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100