Sunday, September 8, 2024
HomeBreaking Newsबारिश के लिए पढ़ी विशेष नमाज, कहीं गधे को खिलाया गुलाब जामुन,...

बारिश के लिए पढ़ी विशेष नमाज, कहीं गधे को खिलाया गुलाब जामुन, तो कहीं जिंदा व्यक्ति की निकली शव यात्रा

रुठे मानसून को मनाने में जुटे एमपी के लोग

भोपाल। जुलाई – अगस्त माह में मध्य प्रदेश में औसत से 17% कम बारिश होने को लेकर किसान और सरकार दोनों परेशान हैं। बारिश के लिए रविवार को विदिशा में बड़ी तादाद में जुटे मुस्लिम धर्मावलंबियों ने विशेष नमाज अता की। यदि पानी नहीं गिरा तो लगातार तीन दिन तक विशेष नमाज होगी।
बारिश को लेकर मध्यप्रदेश  भर में विशेष पूजा अर्चना और टोने टोटके चल रहे हैं। मंदसौर में दो  दिन पहले एक जिंदा व्यक्ति को अर्थी पर लिटा कर शवयात्रा निकाली गई। इससे पहले इसी क्षेत्र में गधे को गुलाबजामुन खिलाए गए। श्योपुर में भगवान शंकर की पूजा पाठ के साथ  शोभायात्रा निकाली गई तो कई जगह मंदिरों में भी पूजा पाठ चल रहे हैं।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि वह इंद्रदेव को प्रसन्न करने भगवान से प्रार्थना करें। मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया है कि बारिश न होने की स्थिति को देखते हुए सिंचाई के लिए सरकार पानी और बिजली की पर्याप्त व्यवस्था के इंतजाम में जुट गई है। मुख्यमंत्री ने रविवार को आला अधिकारियों की बैठक बुलाकर प्रदेश में सूखे की स्थिति की समीक्षा भी की है।  बिजली की उपलब्धता और बांधों में सिंचाई के लिए पानी की स्थिति की रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री ने ली। इधर विदिशा जिले के सिरोंज में ईदगाह पर जुटे मुस्लिम समाज के लोगों ने सिरोंज में अच्छी बारिश की दुआ मांगते हुए विशेष नमाज अदा की। इस दौरान अल्लाह से बारिश की दुआ मांगते हुए नमाजियों की आंखों में आंसू छलक आए। इस दौरान मुस्लिम धर्मगुरु ने बताया कि बारिश न होने पर ईदगाह पर तीन दिन तक विशेष नमाज अदा करते हुए अल्लाह से दुआ मांगी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k