कोरोना काल में नगर निगम ने दिखाई सख्ती
भोपाल। कोरोना के चलते सरकार ने सड़क पर थूकने और गंदगी फैलाने पर रोक के नतीजे आने लगे हैं।
भोपाल में आज सड़क पर थूकना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। नगर निगम के कर्मचारियों ने उस पर 2500 रुपये के स्पॉट फाइन लगाया। इतना ही नहीं जहांगीराबाद के शब्बन चौराहे पर थूकने वाले शफीक मियां को झाड़ू भी लगानी पड़ी।
यह भी देखें: शिवराज की शराब नीति का घर मे विरोध