नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका के निर्देश पर जिले में आगामी नव वर्ष के दृष्टिगत दिनांक 30.12.2024 और 31.12.2024 में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा ,जिसके तहत जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी सी.सी.टी.व्ही. कैमरों से की जावेगी निगरानी , नववर्ष पर असामाजिक तत्वों एवं वैधानिक कार्यवाही करने वालों पर सी.सी.टी.व्ही. पर सतत निगरानी रहेगी ।
लगाये जाएँगे विशेष चैकिंग एवं पेट्रोलिंग पार्टियाँ- थाना क्षेत्रांतर्गत कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं ट्राफिक नियमों का उचित पालन कराये जाने हेतु नव वर्ष पर थाना गाडरवारा पुलिस के द्वारा विशेष चैकिंग एवं पेट्रोलिंग पार्टियाँ तैनात रहेगी । जिनका मुख्य उद्देश्य हुड़दंग करने वालों एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जावेगी । होटल,ढाबा की चैकिंग,अवैध शराब पर रोक,सार्वजिनक स्थानों पर शराब पार्टी,केक काटना,आतिशबाजी करना,बिना अनुमति डी.जे. बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।पुलिस की अपील सजगता में ही सुरक्षा है,आगामी नव वर्ष के स्वागत जश्न के दौरान यातायात नियमों का पालन करे :- जिले वासियों से अपील है कि नव वर्ष का जश्न मनाते समय इस बात का ध्यान रखे कि आपके द्वारा वाहन चालन से शहर में यातायात व्यवस्था बाधित ना हो,शराब के नशे में एवं तेजगति से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने,तीन सवारी वाहन ना चलाए,नदी तट,पिकनिक स्पॉट,गहरे पानी में जाना,नशे की हालत में नहाने के दौरान दुर्घटना संभावित है ।
बाइट रत्नेश मिश्रा (sdop गाडरवाड़ा)