कोरबा, ब्यूरो। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक जिद्दी कोबरा ने लोगों को आफत में डाल दिया। मामला शहर के दादर खुर्द का है।कोबरा की जिद के आगे एक परिवार को अपना ही घर छोड़कर ईंट की आलमारी में पनाह लेनी पड़ी। वहीं, जिद्दी कोबरा भी घर की देहलीज पर बैठकर परिवार के नीचे उतरने का इंतजार करने लगा। वो तो, भला को स्मार्टफोन का कि लोगों की जान बच गई। दरअसल, परिवार के लड़के पास स्मार्टफोन था। उसने तुरंत वन विभाग को फोन कर दिया। वन विभाग वाले आ गए और सांप की सारी हेकड़ी निकाल दी। घर के चौखट में फन फैलाकर रात भर बैठे रहे कोबरा को अपनी जान बचाने की जुगत करनी पड़ी। हालांकि वन विभाग की टीम ने विषधर को पकड़ने के लिए स्नेक रेस्क्यू टीम को बुलाया और कोबरा को पकड़ लिया गया। इसके बाद उसे जंगल में छेाड़ दिया गया।