रायगढ़। कोरोना महामारी के बीच रायगढ़ के कोविड अस्पताल में एक गर्भवती कोरोना मरीज की सफल डिलीवरी हुई है। नवजात और उसकी मां दोनों स्वस्थ हैं।
कोविड अस्पताल रायगढ़ के चिकित्सीय स्टाफ ने कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की सफल व सुरक्षित डिलीवरी करा कर नया इतिहास रचा। डिलीवरी के पश्चात जच्चा बच्चा दोनों की हालत स्थिर है।
छत्तीसगढ़ में कल ही राज्य में अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। कल कुल 86 कोविड पॉजिटिव लोगों की पहचान की गई, जो अब तक कि सर्वाधिक संख्या है। प्रदेश में अब एक्टिव कोरोना पॉजिटिव की संख्या 489 हो गई है।