शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan) यूं तो आए दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय ऐसा भी आया था जब सुहाना को भाई के सामने बिकीनी पहनना बुरी तरह भारी पड़ गया था।
Edited By Tripti Sharma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan) भले ही फ़िल्मी पर्दे से कोसों दूर हों लेकिन उनके स्टाइलसेंस की चर्चा आज भी बॉलीवुड की किसी बड़ी एक्ट्रेस से कम नहीं है। बहुत कम समय में फैशन वर्ल्ड में अपनी खास पहचान बना चुकी सुहाना खान जो कुछ भी करती हैं या पहनती हैं उसे सुर्खियां बनने में देर नहीं लगती। लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार ऐसे ही अपने अतरंगी फैशन को लेकर सुहाना संस्कारी ट्रोलर्स के सीधे निशाने पर आ गई थीं।
जी हां, सुहाना का नाम उस समय तेजी से खबरों की सुर्खियां बन गया था जब दोस्तों संग पूल पार्टी का लुफ्त उठाते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। दरअसल, यह मौका था जब SRK अपने पूरे परिवार संग इटली में छुट्टियां बिताने के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान पूल पार्टी का आनंद लेते हुए सुहाना खान डार्क ब्राउन रंग की ट्यूब कट बिकिनी में नजर आई थीं। जैसे ही सुहाना की ये तस्वीरें पब्लिक हुईं वैसे ही ट्रोलर्स ने उन पर निशाना साधते हुए उन्हें अगला-पिछला याद दिला दिया। सारा अली खान पर पहली ही नजर में लट्टू हो गए थे कार्तिक आर्यन, भाई इब्राहिम से यूं की थी मैडम के स्टाइल की तारीफ
हालांकि यह ऐसा पहला मौका नहीं था जब सुहाना कुछ इस तरह के अवतार में नजर आई हों, इससे पहले भी सुहाना अपने दोस्तों संग चिल करते हुए शॉर्ट ड्रेसेस से लेकर बिकिनी में नजर आए चुकी हैं, लेकिन इस बार सुहाना को बिकिनी में देख ट्रोलर्स को न जाने क्यों मिर्ची लग गईं।
आपको बता दें सुहाना अपने पूरे परिवार संग बीच वेकेशन पर थीं जहां उन्होंने एक से बढ़कर एक बिकिनी में अपना फिगर फ्लॉन्ट किया, लेकिन अबराम खान के सामने सुहाना का यूं बिकिनी पहनना फैंस को पसंद नहीं आया। सुहाना के इस कदम की आलोचना करते हुए ट्रोलर्स ने उन पर काफी भद्दे-भद्दे कमेंट्स किए।
खैर, यहां के लोगों को कौन समझाएं कि बीच वेकेशन पर बिकिनी ही ऐसा ऑउटफिट है जिसे पहनकर एन्जॉय किया जाता है। बिकिनी चाहे Strapless हो या Multi-String या Micro हो या High Neck Bikini पूल पार्टी में सूट सलवार नहीं बल्कि इस तरह के ड्रेसेस को ही पहनने का प्रचलन है। अक्सर ऐसी बातों पर ट्रोल करने वाले लोग ये क्यों भूल जाते हैं कि सुहाना एक लड़की और अब मैच्योर भी है, जिसकी खुद की एक पर्सनैलिटी है, चाहे उनका पिता कोई भी क्यों न हो। वह जैसे चाहें वैसे अपनी जिंदगी जी सकती हैं। जब भाई के सामने बिकीनी पहनने पर सारा अली खान को सुननी पड़ी खरी-खोटी, फैंस बोले- तमीज भूल गई क्या
हमें अभी तक एक बात पल्ले नहीं पड़ी कि बिकिनी पहनना क्यों इतनी बड़ी बात है? वही ट्रोलर्स जो इस बात की आलोचना कर रहे हैं, उन्हें खुद ‘पश्चिमी संस्कृति’ का हिस्सा होने में कोई समस्या नहीं है। वे पश्चिमी फास्ट फूड्स का मजा लेते हैं, हॉलीवुड फिल्में देखते हैं और यहां तक कि तमाम पश्चिमी मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके अपने जीवन को अपने हिसाब से चलाते हैं, तो फिर पश्चिमी सभ्यता के कपड़े उन्हें क्यों नहीं भाते।
रेकमेंडेड खबरें
Source link