Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedSuhana Khan: फ्रेंड्स संग पार्टी में सुहाना खान ने पहनी मां गौरी...

Suhana Khan: फ्रेंड्स संग पार्टी में सुहाना खान ने पहनी मां गौरी की 13 साल पुरानी ड्रेस, PHOTO देखकर खा जाएंगे धोखा – suhana khan repeat gauri khan dress

हर बेटी की तरह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan) ने भी अपनी मां गौरी खान (Gauri Khan) की 13 साल पुरानी पोल्का ड्रेस को रिपीट किया।

Edited By Tripti Sharma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan) इन दिनों अपने फैशन स्टाइल को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। जी हां, बीते कुछ दिनों पहले सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक किया है, जिसके बाद उनकी एक से बढ़कर एक तस्वीरें सामने आ रही हैं। लेकिन इन तस्वीरों में से एक तस्वीर हमारे हाथ ऐसी लगी है जिसे देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि जैसी मां-वैसी बेटी।

किंग खान की बेटी ने पिछले दिनों अपनी एक दोस्त के साथ एक सेल्फी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की, जिसमें वो ब्लैक एंड वाइट पोल्का ड्रेस को पहने नजर आ रही थीं। सुहाना की साटन फैब्रिक वाली इस ड्रेस में बोट नेक के साथ कई कर्व्स बने हुए थे, जिसे उन्होंने मिनी बैग के साथ एक्सेस किया। यही नहीं, मिनिमल मेकअप, खुले बाल, कैट आईलाइनर विद गो-टू पिंक लिप्स में सुहाना का लुक काफी ग्लैमरस था। हालांकि आपको बता दें कि यह ड्रेस उनकी मां गौरी खान की है।श्रीदेवी के पहने हुए ये कपड़े आज भी हैं पॉप्युलर

NBT

जी हां, सुहाना ने जो पोल्का ड्रेस पहन रखी है वो उनकी मां गौरी खान की थी। गौरी खान की ये ड्रेस तकरीबन 13 साल पुरानी है। जिसे उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल के बर्थडे बैश में पहना था। यही नहीं, गौरी खान ने अपनी इस ड्रेस के साथ कमर को कवर करती हुई एक डबल साइडेड बेल्ट और हाथ में गोल्डन क्लच के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया था। सारा अली खान को व्हाइट सूट्स से ही नहीं बल्कि चूड़ियों से भी है बेहद प्यार, हर बार अपने स्टाइल से बनाया खास

NBT

वहीं, आपको बताते चलें कि गौरी को यह ड्रेस इतनी पसंद कि उन्होंने इस अपने पति शाहरुख खान की साल 2007 में आई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के प्रीमियर में भी पहना था। लेकिन इस दौरान जो केवल एक चीज जो अलग थी वह थी उनकी स्टाइलिश बेल्ट।

NBT

खैर, जो भी हो हमें तो इस बात की बेहद ख़ुशी है कि सुहाना के लिए स्टाइल इंस्पिरेशन उनकी मां हैं। हर बेटी की तरह सुहाना ने भी अपनी मां की ड्रेस को पहनने में कोई संकोच नहीं किया। ऐसे में अब आप हमें बताइए कि मां-बेटी की जोड़ी में से किसका स्टाइल एक्सपेरिमेंटल आपको बेहतर लगा। मलाइका अरोड़ा के 10 लुक जो उन्हें ‘बुड्ढी’ कहने वाले ट्रोल्स के लिए ‘तमाचे’ से कम नहीं

NBT
Web Title suhana khan repeat gauri khan dress(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100