नई दिल्ली:
Coronavirus Outbreak: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इराक में फंसे 860 भारतीय मछुआरों (Fisherman Stranded in Iran)को निकालने की याचिका पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई अगले सोमवार को होगी. गौरतलब है कि अमेरिका समेत विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है. इस पर केंद्र सरकार ने कहा कि विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने का फिलहाल सही समय नहीं है. केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि दुनियाभर में लोगों के वीजा को बढाया जा रहा है. शीर्ष अदालत ने अमेरिका में फंसे लोगों पर अलग से जवाब देने को कहा है.
विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल कोई भी आदेश जारी करने से इनकार कर दिया है. अदालत ने कहा कि अभी जो जहां है, उसका वहीं रहना ही उचित है. अभी सबको भारत वापस लाना संभव नहीं हो सकता.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे के चलते वह फिलहाल सरकार के यात्रा पर लगाए प्रतिबंध को कमजोर नहीं करना चाहता. गौरतलब है कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बाद केंद्र सरकार ने सभी विदेशी नागरिकों के वीजा 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिए हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के मद्देनजर देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया गया है.
VIDEO: नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा, ‘प्रतिदिन एक लाख टेस्ट होने लगे हैं’
Source link