Monday, December 23, 2024
HomeEntertainmentTaapsee Pannu Talked On Pakistani Actor Ali Zafar Trolled On Pm Imran...

Taapsee Pannu Talked On Pakistani Actor Ali Zafar Trolled On Pm Imran Khan Support Shout Loud In An Interview | अली जफर पर जब पूछा गया सवाल तो भड़कीं तापसी पन्नू, जानिए वजह

अली जफर पर जब पूछा गया सवाल तो भड़कीं तापसी पन्नू, जानिए वजह



तापसी पन्नू अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो अपनी बात को बेझिझक सबके सामने रखने के लिए जानी जाती हैं. इन दिनों तापसी अपनी ने वाली फिल्म ‘बदला’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में वो एक बिजनेसमैन की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी, जो एक मर्डर के मामले में फंस जाती हैं. लेकिन इसी बीच एक और खबर तापसी से जुड़ी हुई सामने आ रही है.

अली जफर पर तापसी ने किया कमेंट

तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बदला’ के प्रमोशन में बिजी हैं. प्रमोशन के दौरान वो मीडिया से खुलकर बातें कर रही हैं. ऐसे में जब एक इंटरव्यू के दौरान तापसी से अली जफर से जुड़ा एक सवाल पूछा गया तो तापसी ने खुलकर इस पर अपनी बात रखी. दरअसल, हाल ही में पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के एक भाषण की अली जफर ने तारीफ की थी, जिसके बाद वो जमकर ट्रोल भी हुए. इस पर जब तापसी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘मुझे समझ नहीं आता, क्या आप चाहते हैं कि एक पाकिस्तानी होकर वो उस देश का सपोर्ट न करें जिससे वो हैं.’ टाइम्स नाउस से बातचीत में तापसी ने कहा कि, ‘वो पहले से ही बैन हैं और हम सभी इससे खुश हैं लेकिन कैसा हो अगर मैं अपने देश को सपोर्ट करूं और मुझे पाकिस्तानी ट्रोल करें. जो कि वो कर रहे हैं जब मैंने पुलवामा आतंकी हमले के बाद किया था. आप क्या उम्मीद करते हैं?’

ये बेवकूफी भरा है

तापसी ने आगे कहा कि, ‘वो उनका देश है. अगर वो अपने प्रधानमंत्री को सपोर्ट नहीं करेंगे तो वो वैसे भी ट्रोल होंगे. हम यहां ट्रोल होते हैं जब हम अपनी जीत नहीं मानते. ये बेवकूफी भरा है कि उनसे कुछ और उम्मीद की जा रही है तो. ऐसा नहीं है कि वो काम नहीं कर सकते क्योंकि वो यहां बैन हैं. वो वहां काम कर रहे हैं और करेंगे. उन्हें अपने देश की उपलब्धियों का जश्न मनाना चाहिए और हमें जो हम कर रहे हैं. बेशक वो अपने देश को सपोर्ट करेंगे और इसमें गलत क्या है?’




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100