शिकायत के बाद देर रात आइसोलेशन सेंटर पहुंची पुलिसन
ई दिल्ली। निजामुद्दीन के तब्लीगी मरकज के जमाती क्वारेन्टीन में नर्सों के साथ बदतमीजी कर रहे हैं। वे वार्ड में पतलून उतार कर नंगे घूम रहे और अश्लील गाने सुनने के साथ गंदे इशारे भी कर रहे हैं। गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गुरुवार को इस बारे में एक लिखित तहरीर कोतवाली थाने में दी है।
CMHO ने बताया कि गाजियाबाद में बनाए गए क्वारेन्टीन में निजामुद्दीन मरकज के 6 जमातियों को रखा गया है। ये जमाती नर्सों और स्टॉफ के साथ तरह तरह की बदसलूकी कर रहे हैं। आइसोलेशन में रखे गए कोरोना वायरस के ये संभावित जमाती मरीज नर्सों से बीड़ी-सिगरेट की भी मांग कर रहे हैं। नर्स तथा स्टॉफ ने इसकी शिकायत सीएमएचओ से की है। अपनी तहरीर के साथ सीएमएचओ ने वो शिकायत भी पुलिस को दी है।
स्वास्थ्य अधिकारी ने पुलिस से मांग की है कि इस गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रभावी कार्यवाही करें, जिससे मरीजों का उचित इलाज किया जा सके।
बता दें कि निजामुद्दीन तब्लीगी मरकज में पाए गए जमातियों और उनके संपर्क में आए 400 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमण को देखते हुए जमातियों को दिल्ली, गाजियाबाद में कई जगह आइसोलेशन में रखा गया है।
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे भर्त्सना
जमातियों के बेहूदा व्यवहार और मेडिकल स्टॉफ को सहयोग न करने को लेकर उनकी खूब निंदा हो रही है। ट्विटर पर दिल्ली के डॉ राजपुरोहित ने कहा है कि पुलिस को दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए जिससे पूरे देश में एक अच्छा संदेश जाएगा।
पुलिस को दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए जिससे पूरे देश में एक अच्छा संदेश जाएगा।
— Dr_Rajpurohit (@dr_rajpurohit) April 2, 2020
पूरे देश को हमारे डॉक्टर और para medical staff के साथ मजबूती से खड़ा होना चाहिए जो इस संकट की घड़ी में अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी कर रहे है।#TabhleegiJamaat@PrabhuPateria