नई दिल्ली। क्या आप भरोसा कर सकते हैं कि 10 रुपये की टॉफी या पेन का बिल आपको करोड़पति बना सकता है।
नहीं, तो विश्वास कर लीजिए और आज से ही खरीदे गए हर सामान का बिल लेना शुरू कर दीजिए। पता नहीं कौन सा बिल आपको रातोंरात करोड़पति बना दे।
लोगों के लिए लॉटरी की यह नई स्कीम भारत सरकार लाने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के सदस्य जॉन जोसेफ ने एसोचैम के कार्यक्रम में यह जानकारी दी।
लॉटरी की इस स्कीम में लोगों को खरीदे गए सामान का GST बिल पोर्टल पर अपलोड करना होगा। ऑनलाइन मिले ऐसे बिलों में से ऑटोमेटिक प्रक्रिया से कम्प्यूटर लॉटरी निकलेगा। विजेता को इसकी सूचना दी जाएगी।
लॉटरी के स्वरूप पर अभी काम हो रहा है। GST बिल की न्यूनतम राशि तय की जाएगी। उसके बाद 10 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक के बम्पर ईनाम रखे जाएंगे।