इंदौर। यूं तो कानून कहता है कि अगर कोई अपराध करे तो उसे कानून के हवाले किया जाये, लेकिन जब जनता ही जज बन जाये तो उसे तालीबानी करतूत कहा जाता है। यूं तो तालिबानी अफगानिस्तान में कुख्यात आतंकी संगठन रहा है, लेकिन कई बार ऐसे दृश्य भारत में भी सामने आते रहते हैं। एक ऐसा ही नजारा मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सामने आया है। राजेंद्र नगर थाना की स्टार सिटी कॉलोनी में चोरी करने आये तीन चोरों को रहवासियों ने पकड़ लियां पकड़ क्या लिया, उन्हें पेड़ से बांध दिया। लोगों ने जमकर उन तीनों की सुताई की। जनता यहीं नहीं रुकी। कथित चोरों को पेड़ से बांधने के बाद उनके बाल काट दिया। जनता यहीं नहीं रुकी। पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड करके वायरल भी कर दिया। इतना सबकुछ करने के बाद भी लोगों के कलेजे को ठंडक नहीं पहुंची। वह तो समय पर पुलिस आ गई, वरना उन आरोपियों के साथ—क्या होता? बाद में पुलिस पहुंची और रहवासियों ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब किसी चोंरो की टोली के साथ लोगों के द्वारा इस तरह मारपीट कर हैवानियत की गई हो। इसके पहले भी चोइथराम मंडी में मोबाइल चोरी करने वाले दो बदमाशों को किसानों ने मारा था और ट्रैक्टर ट्राली पर बांध कर घसीटा था। उसका भी प्रदेश में बहुत बवाल मचा था। वहीं, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की वायरल वीडियो की तस्दीक करने की बात कर रही है।