भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के झिलमिली में डीपी मिश्रा स्कूल में तिलक लगाकर आए छात्रों को स्कूल टीचर ने धमकी दी है। बच्चों को तिलक लगाकर स्कूल आने से मना किया गया। यहां पर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध किया है। विरोध में संगठन के लोगों ने सिवनी हाईवे को जामकर दिया है। सूचना मिलते ही तहसीलदार तेकाम और टीआई शशि विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे। इसके बाद बजरंग दल और हिंदू संगठनों को समझाया है। हिंदूवादी संगठन स्कूल टीचर पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बजरंग दल के अनुसार कक्षा नौवीं का छात्र सूर्य वर्मा और अन्य एक छात्र अपने माथे पर तिलक लगाकर स्कूल गए थे। स्कूल की टीचर खान मैडम ने तिलक लगाकर स्कूल न आने की बात कहते हुए छात्रों को धमकाया है। इसी बात को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल के बाहर जोरदार हंगामा और विरोध प्रदर्शन करते हुए संबंधित टीचर के खिलाफ नारेबाजी की है। छात्र सूर्य वर्मा ने कहा कि उसने हाथ में गोदना से राम नाम लिखवाया है। जिसे स्कूल टीचर ने मिटाने के लिए कहा है। जिसके बाद छात्र ने इसकी शिकायत अपने पैरेंट्स से की। इन सभी मामलों की जानकारी जब हिंदूवादी संगठनों को हुई तो उन्होंने स्कूल के बाहर हंगामा कर दिया है। चौरई तहसीलदार ने कहा कि स्टॉफ से चर्चा की गई है। पूरे स्टॉफ ने जानकारी दी है कि बच्चों को अनुशासन के लिए कहा गया था। जिससे वह नाराज हो गए और बजरंग दल इसको लेकर प्रदर्शन कर रहा है। तहसीलदार ने कहा कि जो आरोप लगाए जा रहे हैं उसको लेकर शिक्षकों का कहना है कि किसी भी छात्र को कुछ मना नहीं किया गया है। फिर भी हम मामले की जांच कराएंगे।