यह फोटो देख कर चौकिये नहीं। ये किसी प्लेन के बिजनेस क्लास की सीट नहीं है। ये तेजस एक्सप्रेस के भीतर का दृश्य है। रेकलाइनर सीट और पर्सनल एलईडी स्क्रीन वाली आरामदायक बैठक वाली यह तेजस एक्सप्रेस मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलेगी। बाकी तेजस की तरह यह भी प्राइवेट ट्रेन है।