Monday, December 23, 2024
HomeBreaking Newsप्रियंका गांधी बताएं, कांग्रेस योजनाएं बंद करती है, कांग्रेस ने बेटियों की...

प्रियंका गांधी बताएं, कांग्रेस योजनाएं बंद करती है, कांग्रेस ने बेटियों की शादी की योजना भी बंद की

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस महासचिव​ प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे पर कटाक्ष किया है। उन्होंने भूतपूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर हमला बोला। सीएम ने पौधरोपण के बाद भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि याद कीजिए वो दिन जब 2003 तक श्रीमान बंटाधार की सरकार हुआ करती थी। न पानी, न बिजली, न सड़कें और सवा साल वो भी याद कीजिए जब किए गए वादे निभाए नहीं गए।कर्जमाफी हो, बेरोजगारी भत्ता हो, किसानों को समर्थन मूल्य को ऊपर बोनस देना हो एक भी वादा कांग्रेस ने पूरा नहीं किया था। प्रियंका गांधी पर बात करते हुए सीएम ने कहा कि मैडम प्रियंका जी… बेटियों की हम शादी करते थे बेटियों की शादी तो हो गई, लेकिन उनका पैसा नहीं दिया। हम लोग बैगा, भारिया और सहरिया बहनों को ₹1000 हर महीने देते थे कमलनाथ जी ने वह भी बंद कर दिए थे। बेटा-बेटियां अगर अच्छे नंबर लाते थे तो उन्हें हम लैपटॉप देते थे हमारी योजना बंद कर दी, संबल योजना बंद कर दी, तीर्थ दर्शन योजना बंद कर दी और और प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान जो गरीबों के सर पर छत देने का काम करते हैं कांग्रेस की सरकार ने सवा साल में वह भी वापस लौटा दिए थे और जल जीवन मिशन पर तो काम ही शुरू नहीं किया। सीएम ने कहा कि जब प्रियंका जी आई है तो इन बातों का उनको जवाब देना पड़ेगा..!

मणिपुर, कर्नाटक की घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

मणिपुर में दो महिलाओं से ​कथित रेप और नग्नावस्था में घुमाए जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि इस घटना ने मन को तकलीफ और पीड़ा से भर दिया है। उन्होंने कहा कि देश भी यह चाहता है कि कठोर से कठोर दंड मिलना चाहिए। सीएम शिवराज ने भारत में बेटियों को गंगा, गीता,गायत्री, दुर्गा,लक्ष्मी और सरस्वती की उपमा देते हुए कहा कि देश ने सदैव बेटियों की पूजा की है। बेटियों के प्रति किसी भी तरह का अपराध अक्षम्य है, अपराधी को तबाह करना ही एकमात्र उपाय है, वह होगा।
कर्नाटक में जैन संत की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए सीएम ने कहा कि अहिंसा परमो धर्मः, जियो और जीने दो उसके ध्वजवाहक जो हमारे जैन संत थे। उनके शरीर के टुकड़े टुकड़े करना ये क्रूरतम अपराध है। अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाने चाहिए। मैं कर्नाटक की सरकार से कहूंगा कि किसी भी कीमत पर अपराधी छोड़े ना जाए ये केवल जैन संतों का सवाल नहीं है।

विकास पर्व से बदल रही तस्वीर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है, यहां विकास ही विकास हो रहा है, इसलिए हम विकास पर्व मना रहे हैं। हर क्षेत्र में प्रदेश प्रगति कर रहा है।

सिंचाई में की क्रांति

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस, राजा, नवाबों ने मिलकर सिर्फ साढ़े 7 लाख हेक्टेयर भूमि ही सिंचित की थी, लेकिन हमारी अकेली भाजपा सरकार ने 47 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचित कर दिया। 4 हजार करोड़ की चिंकी बोरास सिंचाई की परियोजना का शिलान्यास जल्दी ही करूंगा।

बिजली की जबरस्त उपलब्धता

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2003 तक प्रदेश में महज 2800 मेगावाट बिजली मिलती थी, आज 28000 मेगावाट बिजली बनाई जा रही है।

प्रधानमंत्री जी की लोकप्रियता से घबराया विपक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर बात करते हुए सीएम ने कहा कि अलग-अलग राज्यों में एक दूसरे को पानी पी पीकर गाली देने वाले, कोसने वाले आपस में लड़ने वाले अब दिल्ली में दोस्ती कर रहे है। इन विपक्षी दलों को डर है कि मोदी जी अगर रहे तो काले कारनामे करने वाले, भ्रष्टाचार करने वाले नहीं बचेंगे। इसलिए जो दागदार है वह सभी इकट्ठे हो रहे हैं, प्रधानमंत्री जी के समर्थन की बाढ़ देखकर एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं।

ऐसी बारात का क्या हश्र होगा

सीएम शिवराज ने कहा कि विपक्षी दलों में अभी दूल्हा तो तय नहीं हुआ फूफा नाराज हो गए। आपने बीच में देखा होगा कि अभी नीतीश जी ने कहा यह इंडिया, मैं सहमत नहीं हूं, कभी लालू कुछ कह रहे हैं तो अभी बिना दूल्हे की बारात में फूफा नाराज हुए हैं, कल क्या होगा…!

सीएम ने बताया विकास का अर्थ शास्त्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय में प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 11 हजार रुपए हुआ करती थी, अब वह कई गुना बढ़कर 1 लाख 40 हजार रुपए हो गई है। पहले जीएसडीपी का साइज देखें जो कभी 71 हजार करोड़ थी, आज बढ़कर 15 लाख करोड़ के आसपास पहुंच गई है। देश की जीएसडीपी में मध्य प्रदेश का योगदान पहले केवल 3% के आसपास हुआ करता था। अब 4.6% के आसपास पहुंच गया है। मध्यप्रदेश की विकास दर कभी माइनस में हुआ करती थी इस साल 16% के ऊपर है। पिछले साल 18% के ऊपर थी। सीएम ने कहा कि कृषि विकास दर लगातार एक दशक तक 18% रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100